आईआईएम इंदौर में पीजीपीएमएक्स की तेरहवीं बैच हुई ऑनलाइन शुरु

0
IIMIndore

इंदौर.

आईआईएम इंदौर में पीजीपीएमएक्स की तेरहवीं बैच प्रारंभ आईआईएम इंदौर में 25 जुलाई, 2020 को प्रबंधन कार्यकारी (पीजीपीएमएक्स) के लिए पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के तेरहवें बैच का
वर्चुअल उद्घाटन आयोजित किया गया ।

इस ऑनलाइन सत्र में 23 प्रतिभागियों ने भाग लिया । प्रोफेसर हिमाँशु राय, निदेशक, आईआईएम इंदौर, प्रोफेसर आशीष साध, अध्यक्ष, पीजीपीएमएक्स, प्रोफेसर रंजीत नंबूदिरी, डीन, अकादमिक; प्रोफेसर प्रशांत सलवान,अध्यक्ष, कार्यकारी शिक्षा, प्रोफेसर एल.वी. रमना, संकाय, आईआईएम इंदौर और कर्नल जीजी पामिडी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, आईआईएम इंदौर इस मौके पर मौजूद थे ।


प्रोफेसर राय ने कहा कि इस महामारी ने हमें नए अवसर दिए हैं और हमें इस समय का पूरा उपयोग करना चाहिए । ‘यह समय अपने लिए विज़न बनाने का है । स्वयं का आंकलन करें, अपने जीवन की दिशा समझें और देखें कि इसका उद्देश्य क्या है’, उन्होंने कहा । उन्होंने कहा कि पीजीपीएमएक्स एक अलग तरह का कार्यक्रम है, जो आज के समय में प्रासंगिक है, इसकी आवश्यकता भी है और इसका उद्देश्य पूरे देश और दुनिया में योगदान देना है । ‘आप कक्षाओं में तो सीखेंगे ही, लेकिन आपके साथियों के साथ बातचीत करने पर और भी अधिक सीख सकेंगे,
क्योंकि वे अलग-अलग क्षेत्रों से अनुभव ले कर आपके साथ पढ़ रहे हैं ।’

उन्होंने नए बैच को आत्मनिरीक्षण करने की सलाह दी, कि कैसे इस समय को अवसर के रूप में माना जाए । नए बैच को पाठ्यक्रम की जानकारी के साथ यह भी बताया गया किऑनलाइन लाइब्रेरी संसाधनों का इस्तेमाल कैसे किया जाए । नए बैच के लिए सत्र कल से शुरू होगा ।

पढ़िए – ब्रिटेन में कोरोना के चलते एक साल के लिए पढ़ाई छोड़ रहे यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!