सेंसर बोर्ड क्या कर रहा है सरकार?

बॉलीवुड जो करे सो कम है और ऊपर से सेंसर बोर्ड की चुप्पी उसको और मनमानी करने की छूट दे देती है? हम एक नई श्रृंखला शुरू कर रहे हैं जिसमें फिल्मों के उन दृश्यों को लेकर आएंगे जिनका फिल्म से कोई संबंध नहीं है लेकिन ये विवादित दृश्य फिल्म में फिर भी रखे गए हैं और सेंसर बोर्ड इन्हें बिना रोक-टोक के अनुमति दे रहा है।

क्या आपआप अपने घर में उसे दिन की कल्पना कर सकते हैंजबमां बेटी आपस में ब्वॉयफ्रेंड सेक्स और कंडोम के बारे में बात करें, नहीं ना ? तो फिर यह दृश्य जरूर देखिए ।

आज का ऐसा ही सीन यू टर्न फिल्म से लिया गया है। इसमें मां बेटी के बीच बातचीत हो रही है। मां को बेटी के डस्टबिन में कंडोम मिला है। इसके बारे में पूछे जाने पर बेटी कह रही है कि यदि बिना कंडोम के करूंगी तो चलेगा ?इस दृश्य का पूरी फिल्म से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन ये दृश्य समाज में जो गंदगी फैला रहा है , कोई हिसाब नहीं है।

क्या इस तरह के दृश्यों को रोका नहीं जाना चाहिए और इन्हें रोकने के लिए सेंसर बोर्ड जिम्मेदार है या नहीं ? पूरा दृश्य नीचे वीडियो में देख सकते हैं , जब मां अपनी बेटी के कंडोम वाले बॉयफ्रेंड से मिलने की बात करती है तो बेटी का जवाब सुनकर आपको और भी शर्म आएगी। वीडियो देखने के पहले इसके लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार कर लें ।

error: Content is protected !!