21st November 2024

विनेश और अमन ही नहीं अंतिम पंघाल भी ओवरवेट थी

पदक की उम्मीद अंतिम पहले ही दौर में बुरी तरह से हारी

विनेश फोगाट के 100 ग्राम वजन के चलते फाइनल से बाहर हो जाने और अमन शेरावत द्वारा 10 घंटे में 5 किलो वजन कम करने की खबरों के बीच अब एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। विनेश की जगह 53 किलोग्राम वर्ग में ओलंपिक कुश्ती में भेजी गई पहलवान अंतिम पंघाल के बारे में जानकारी मिली है कि वह भी प्रतियोगिता की शुरुआत में होने वाले वजन के पहले ओवरवेट थीं। अपना वजन कम करने के चक्कर में उन्होंने अपने पहले राउंड के मैच के पहले दो दिन तक कुछ भी नहीं खाया था और केवल कम से कम पानी पीकर अपना वजन काबू में किया। 

इसके चलते अंतिम बेहद कमजोर हो गई और पहले ही दौर का मैच बुरी तरह से 10-0 से हार गईं। 2 दिन तक कुछ ना खाने के चलते अंतिम के शरीर में कुश्ती लड़नेके लिए एनर्जी नहीं बची थी। अंतिम भारत के लिए पदक की उम्मीद थीं। उन्हें ओलंपिक में भेजने के चक्कर में विनेश को 50 किलोग्राम के वर्ग में लड़ना पड़ा और उधर अंतिम पहले ही दौर में बाहर हो गईं। इस तरह से भारत को दोहरा नुकसान हुआ।

अंतिम पंघाल

अंतिम अपनी बहन निशा, जो कि उनकी डाइटिशियन भी है, के साथ पेरिस गई थी लेकिन उनकी बहन आधिकारिक रूप से दल का सदस्य ना होने के चलते उनके साथ नहीं रख पाई इसके चलते ओवरवेट की स्थिति का सामना अंतिम को खुद ही करना पड़ा। इसके लिए उन्होंने दो दिन तक भूखे रहने का रास्ता चुना। 

विनेश पर अपने सामान्य 53 किलोग्राम वर्ग की तुलना में 50 किलोग्राम में खेलने के आरोप लगाए जा रहे हैं और उनके ओवरवेट होने को इससे जोड़ा जा रहा है लेकिन वहीं अंतिम और अमन सहरावत जैसे पहलवान जो कि अपने मूल वजन वर्ग में ही ओलंपिक गए थे उनके भी वजन अपनी अपनी बूट के पहले बड़े हुए थे। इसे पता चलता है कि अपने मूल वजन वर्ग में भी पहलवानों के वजन का बढ़ना एक सामान्य प्रक्रिया है।

बहन को फ्रांस की पुलिस ने अरेस्ट किया

अंतिम के साथ यह शर्मनाक स्थिति यहीं समाप्त नहीं हुई। उनकी बहन उनके आधिकारिक एक्रीडिटेशन कार्ड के ऊपर खेल गांव के भीतर प्रवेश करते हुए पकड़ी गई। उनके पकड़े जाने की जानकारी भारतीय ओलंपिक संघ के दल को दी गई और बताया गया कि उन्हें सैंट डेनिस के पुलिस स्टेशन में ले जाया गया है। इससे नाराज भारतीय ओलंपिक दल के अधिकारियों ने अंतिम को भी खेल गांव से बाहर जाने का निर्देश दिया और भारत की फ्लाइट पकड़ने से पहले अंतिम को होटल में रहना पड़ा। इस पर ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने लंबी स्टोरी की है। 

error: Content is protected !!