जिसने 2 साल से सिंगल्स मैच नहीं खेला उसे ओलंपिक टेनिस में उतार दिया ऑस्ट्रेलिया ने
बीच में ही मैच छोड़ने को तैयार हो गए मैथ्यू एब्डन, जोकोविच से था मुकाबला
पेरिस ओलंपिक के लॉन टेनिस प्रतियोगिता में पहले दिन दुनिया के दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के सामने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डन मैदान में थे। मैच इतना एक तरफा था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को पूरे मैच में एक गेम जीतने में भी पसीना आ गया। एब्डन दूसरे सेट में एक गेम जीत सके और उन्होंने इस जीत का जश्न मनाया।
जोकोविच ने यह मैच 6-0,6-1 से जीता। इसके लिए उन्हें मुश्किल से 54 मिनट का समय लगा। खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मैथ्यू एब्डन डबल्स के खिलाड़ी हैं। उन्हें डबल्स खिलाड़ियों में दुनिया में तीसरी वरीयता प्राप्त है । 37 वर्षीय एब्डन डबल्स के जाने-माने खिलाड़ी हैं और वह लॉन टेनिस की डबल्स स्पर्धा में तीन ग्रैंड स्लैम भी जीत चुके हैं। उन्होंने 2022 के बाद से कोई सिंगल्स मैच नहीं खेला है। इसके बावजूद आस्ट्रेलिया ने उन्हें लॉन टेनिस की सिंगल्स स्पर्धा में मैदान में उतार दिया जिससे वह नाराज थे।
पहले सेट में ही उन्होंने एक बार अपना रैकेट दर्शकों को देना चाहा। वे दर्शकों से कह रहे थे कि उनकी जगह वही आकर मैच खेल लें। इस तरह से वह ऑस्ट्रेलिया के मैनेजमेंट को संदेश देना चाह रहे थे। जब एब्डन दूसरे सेट की शुरुआत में सर्विस करने के लिए गए तो दर्शकों ने उनका उत्साह बढ़ाने की बहुत कोशिश की लेकिन इससे परिणाम पर कोई फर्क नहीं पड़ा और वे दूसरा सेट भी 6-1 से हार गए। इतना ही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया एक पर भीमैच के दो दिन पहले अपने ही बारे में मजाक किया पोस्ट भी की ।
.सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर लॉन टेनिस से जुड़े अकाउंट क्ले ने राफेल नडाल का एक फोटो पोस्ट किया जिसमें वह ओलंपिक मैचों के ड्रॉ को देख रहे हैं। इस पोस्ट में लिखा है कि दूसरे दौर में जोकोविच से मुकाबला हो सकता है और नडाल इसे लेकर अपने इमोशंस को नियंत्रित कर रहे हैं। इसके रिप्लाई में एब्डन ने पोस्ट किया है कि मेरे ऊपर पहले राउंड के मैच में कोई भरोसा नहीं है? इस रिप्लाई के साथ उन्होंने लाफिंग इमोजी भी लगाए हैं।