भाजपा के जिला सचिव की पीट पीट कर हत्या
मामला तमिलनाडु के शिवगंगा का, ईंट भट्ठे से लौट रहे थे सेल्वा कुमार
तमिलनाडु के शिवगंगा में भाजपा नेता सेल्वा कुमार की शनिवार रात हत्या कर दी गई। हमलावरों ने सेल्वा कुमार की पिटाई की और खून से लथपथ उनके शव को वहीं छोड़कर चले गए। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वह शिव गंगा जिला भाजपा के सचिव थे।
स्टेट बीजेपी चीफ अन्नामलाई ने इसे लेकर राज्य में कानून- व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। साथ ही, इसके लिए सत्तारूढ़ द्रमुक सरकार को जिम्मेदार ठहराया। इस मामले में शिवगंगा के सांसद कार्ति चिदंबरम का कहना है कि इस हत्याकांड को राजनीति से जोड़ना सही नहीं है। सेल्वाकुमार पर उस समय हमला किया गया जब वह अपने ईंट भट्ठे से बाइक पर घर लौट रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हे घेर लिया और पीट-पीटकर मार डाला।
पुलिस ने बाद में उनका शो पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से गुस्सा है ग्रामीणों ने सिल्वा कुमार का शव लेने से इनकार कर दिया । ग्रामीणों ने सोमवार को हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया और हमलावरों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। इन लोगों ने वहां की सड़क जाम कर दी।
‘असामाजिक तत्वों को पुलिस का डर नहीं’
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं, राज्य भाजपा प्रमुख अन्नामलाई ने सेल्वाकुमार के परिवार के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने पार्टी की ओर से समर्थन का पूरा आश्वासन भी दिया। उन्होंने तमिलनाडु को हत्याओं की राजधानी करार दिया और कहा, ‘राज्य में असामाजिक तत्वों को सरकार या पुलिस का कोई डर ही नहीं रह गया है। मुख्यमंत्री के पास पुलिस है, मगर वह राजनीतिक नाटक कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए। स्टालिन यह सोचें कि क्या उन्हें राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में बने रहने का अधिकार है?