14th September 2024

दल बदलू विधायक ने कहा, सच्चे राम भक्त हैं तो मुझे फॉलो करें

फॉलोवर बढ़ाने के लिए भी राम भरोसे विधायक जी

यदि कोई कहे कि आप मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो करेंगे तो सच्चे राम भक्त कहे जाएंगे तो आप उसे आदमी को क्या कहेंगे?  ऊपर से जब आपको यह पता चले कि वह विधायक राज्यसभा चुनाव के दौरान अपनी पार्टी से निष्ठा बदलकर दूसरे दल में जा चुका है और अब इस्तीफा देकर फिर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है तो आपके उसके बारे में विचार क्या होंगे? 

चलिए हो सकता है कि नेताओं के खिलाफ खुलकर बोलने में आपको झिझक महसूस होती हो लेकिन नैतिकता के तकाजे पर आप समझ गए होंगे की राम भक्त के असल मायने क्या हैं? 

विधायक जी की पोस्ट जिसे अब हटा लिया गया है।

यह पोस्ट की है उत्तर प्रदेश की रायबरेली जिले के ऊंचाहार के समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडे ने। पांडे जी फरवरी 2024 में हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग कर चुके हैं। 

10 मई तक पांडे जी का कहना था कि वह समाजवादी पार्टी के विधायक हैं लेकिन मोदी और शाह के “फैन” हैं। लेकिन 17 मई तक आते-आते पांडे जी भाजपा के “एयर कंडीशनर” हो गए, जिसका उपयोग रायबरेली लोकसभा सीट में पार्टी ने किया।

यहां तक की गृहमंत्री अमित शाह भी जब रायबरेली गए तो पांडे जी के घर भोजन करने गए थे। इससे आप पांडे जी के महत्व का अंदाजा भी लगा सकते हैं।

अब पांडे जी भाजपा की ओर से ऊंचाहार सीट से एक बार फिर उपचुनाव लड़ने की तैयारी में है। भाजपा में आते से ही उन्हें सोशल मीडिया की ताकत का अंदाजा हो गया और उनका एक्स अकाउंट, जिसे की पूर्व में ट्विटर कहा जाता था, पर सब्सक्राइबर बढ़ाने का खेल चल रहा है। 

इस कवायद में उनकी टीम ने एक पोस्ट की जिसमें लिखा हुआ है कि यदि सच्चे राम भक्त हैं तो मुझे फॉलो करें। खास बात यह है कि यह सामान्य पोस्ट नहीं की गई है इस पोस्ट को पैसा देकर प्रमोट भी किया गया है यानी कि यह पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर पांडे जी को मिलने चाहिए। 

पांडे जी विधानसभा में समाजवादी पार्टी के उप मुख्य सचेतक भी थे और अखिलेश की पार्टी से कई बार विधानसभा लड़ चुके हैं और जीत भी चुके हैं। वे समाजवादी पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। 

जहां तक एक पर पांडे जी के फॉलोअर्स की बात करें तो फिलहाल उनके 13000 से कुछ ज्यादा फॉलोअर हैं और जहां तक फॉलो करने की बात है तो वह 38 अकाउंट्स को फॉलो करते हैं। खास बात यह है कि इसमें समाजवादी पार्टी का सोशल मीडिया अकाउंट तो है लेकिन अखिलेश यादव गायब हैं। 

error: Content is protected !!