8th September 2024

‘हार के डर से मोदी अयोध्या से चुनाव नहीं लड़े’

लोकसभा के भीतर राहुल गांधी का दावा, कहा मोदी ने अयोध्या में दो बार सर्वे कराए

एजेंसी ने लड़ने से मना किया, कहा जनता हरा देगी

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सनसनीखेज खुलासा किया । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या से चुनाव लड़ना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने दो बार सर्वे एजेंसी से वहां की स्थिति का आंकलन कराया था। एजेंसी द्वारा उन्हें यह बताए जाने पर कि वे वहां से चुनाव हार जाएगे, मोदी चुनाव लड़ने के लिए पुनः वाराणसी गए। राहुल गांधी ने आगे यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से जैसे तैसे जीत पाए हैं। 

विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को राष्ट्रपति के अभी भाषण पर विपक्ष की ओर से जवाब दे रहे थे । यूं तो उन्होंने अपनी पौने दो घंटे की स्पीच के दौरान बहुत सी विवादास्पद बातें कहीं लेकिन उन्होंने अयोध्या की बात करते हुए अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद सिंह को नमस्कार किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं अयोध्या से चुनाव लड़ना चाहते थे। उन्होंने अयोध्या के सांसद अ‌वधेश प्रसाद के हवाले से कहा कि दो बार नरेन्द्र मोदी ने टेस्ट किया, क्या मैं अयोध्या से लड़ जाऊं और सर्वेयर ने कहा अयोध्या में मत लड़ जाना। अयोध्या की जनता हरा देगी। इसीलिए प्रधानमंत्री वाराणासी गए और वहां बचकर निकले।

इस वीडियो को आप यहां देख सकते हैं।

.

खास बात यह है कि राहुल गांधी की इस बात पर भाजपा के किसी सदस्य ने कोई हो-हल्ला नहीं मचाया जबकि उस समय सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। इन लोगों के साथ ही वहां पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी थे लेकिन किसी ने भी राहुल की बात का विरोध नहीं किया। इतना ही नहीं स्पीकर ने उनकी इस बात को सदन के रिकॉर्ड से निकलने के बारे में कुछ नहीं कहा। 

error: Content is protected !!