18th October 2024

भाजपा अध्यक्ष नड्डा बोले पहले हम छोटे थे, संघ की जरूरत थी, अब हम सक्षम हैं

इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू में बोले जेपी नड्डा

अंग्रेजी समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस के साथ साक्षात्कार में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि पहले जब हम कमजोर थे तब हमें आरएसएस की जरूरत पड़ती थी, अब हम सक्षम हैं और अपना काम खुद करते हैं। यह साक्षात्कार इंडियन एक्सप्रेस के रविवार के अंक में पूरा प्रकाशित किया जाएगा लेकिन साक्षात्कार के इस हिस्से को समाचार पत्र ने शनिवार को ही प्रकाशित किया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या अब भाजपा को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस की जरूरत नहीं है?

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि पार्टी जिस समय विकसित हुई है उस समय उसे आरएसएस की जरूरत थी और अब वह “सक्षम” है और अपना काम खुद चलाती है। उन्होंने कहा, आरएसएस एक “वैचारिक मोर्चा” है और अपना काम करता है।

द इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक साक्षात्कार में नड्डा ने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय और आज की भाजपा के बीच आरएसएस की भूमिका कैसे बदल गई है, इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ” शुरुआत में, हम कम सक्षम, छोटे थे और आरएसएस की जरूरत थी। आज, हम बड़े हो गए हैं और हम सक्षम हैं। भाजपा खुद चलती है। यही अंतर है।”

यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा को अब आरएसएस के समर्थन की जरूरत नहीं है, नड्डा ने कहा, “देखिए, पार्टी बड़ी हो गई है और सभी को अपने-अपने कर्तव्य और भूमिकाएं मिल गई हैं। आरएसएस एक सांस्कृतिक और सामाजिक संगठन है और हम एक राजनीतिक संगठन हैं । यह जरूरत का सवाल नहीं है। यह एक वैचारिक मोर्चा है । वो वैचारिक रूप से अपना काम करते हैं, हम अपना। हम अपने मामलों को अपने तरीके से प्रबंधित कर रहे हैं।’ और राजनीतिक दलों को यही करना चाहिए।”

error: Content is protected !!