21st November 2024

मोदी पर भारी साबित होते राहुल

राहुल को मोदी से ज्यादा रिस्पांस मिल रहा सोशल मीडिया पर

लोकसभा चुनाव के 6 चरणों का मतदान हो चुका है और अब केवल अंतिम दौर का मतदान बाकी है लेकिन चुनाव शुरुआत में जितना ठंडा दिख रहा था पहले दौर के साथ ही वह उतना ही गर्म गर्मी वाला हो गया। इस चुनाव में किसने किसको कितनी टक्कर दी है इसका पता तो 4 जून को मतगणना के बाद चलेगा लेकिन फिलहाल यह तय है कि चुनाव में राहुल गांधी को नेता के तौर पर स्थापित कर दिया है।

इसका प्रमाण यह है कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता में उन्होंने मोदी को पीछे छोड़ दिया है। यूट्यूब और ट्विटर पर कम फॉलोअर और सब्सक्राइबर होने के बाद भी उनके व्यूवर्स मोदी की तुलना में ज्यादा हैं। खास बात यह है कि यूट्यूब पर नरेंद्र मोदी जहां बड़ी मुश्किल से 10000 भी व्यू नहीं जुगाड़ पा रहे हैं वहीं राहुल गांधी के वीडियो को लाखों लोग देख रहे हैं।

यदि यूट्यूब की बात करें तो राहुल गांधी के चैनल के कुल फॉलोअर 63.60 लाख हैं तो वही नरेंद्र मोदी के चैनल के फॉलोअर की संख्या 2 करोड़ 37 लाख है। इस तरह से देखा जाए तो राहुल गांधी की तुलना में नरेंद्र मोदी के फॉलोअर्स लगभग चार गुना ज्यादा है लेकिन यदि वीडियो के ऊपर आए हुए व्यूज की बात करें नरेंद्र मोदी के व्यू राहुल गांधी की तुलना में आधे ही हैं। इससे इस बात की जानकारी मिलती है कि यह देश अब नरेंद्र मोदी की तुलना में राहुल गांधी को ज्यादा फॉलो कर रहा है और यह जानने की उत्सुकता ज्यादा है कि राहुल गांधी के विचार क्या है?

1 अप्रैल से 20 में 2024 के बीच जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूट्यूब पर पोस्ट किए गए वीडियो पर 26 करोड़ 28 लाख व्यूज आए हैं तो वहीं इसी अवधि में राहुल गांधी के यूट्यूब पर पोस्ट किए गए वीडियो को 47 करोड़ 83 लाख बार देखा गया है । इस हिसाब से देखा जाए तोराहुल गांधी के वीडियो कोदेखने वालों की संख्या मोदी की तुलना में 182% ज्यादा है ।

वही ट्विटर यानी एक्स की बात करें तो वहां भी राहुल गांधी मोदी पर भारी पड़े हैं। यदि फॉलोअर्स की बात करें तो राहुल गांधी के एक्स पर दो करोड़ 56 लाख फॉलोअर्स हैं तो वही मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 9 करोड़ 80 लाख है। इस तरह से मोदी के फॉलोअर्स राहुल गांधी की तुलना में चार गुना ज्यादा है लेकिन फिर भी राहुल गांधी की रिस्पांस रेट मोदी की तुलना में दो से चार गुना तक ज्यादा है।

1 अप्रैल से 20 में 2024 के दौरान राहुल गांधी ने एक्स यानी ट्वीटर पर केवल 120 ट्वीट किये तो उनके मुकाबले में नरेंद्र मोदी ने 1159 ट्वीट किए हैं। राहुल गांधी को इन पर 40 लाख लाइक मिले तो मोदी के ट्वीट को इस दौरान एक करोड़ 90 लाख लाइक्स मिले हैं। यहां तो आपको देखने में ऐसा लगेगा कि राहुल गांधी बहुत पीछे हैं लेकिन उन्होंने मोदी की तुलना में केवल 10% ही ट्वीट किए हैं इसके बाद भी उन्हें मोदी की तुलना में लगभग 22% लाइक मिले हैं।

इसको सीधे शब्दों में इस तरह से समझा जा सकता है कि राहुल गांधी के प्रत्येक ट्वीट पर 38000 लाइक मिले हैं तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी को प्रत्येक ट्वीट पर केवल 17000 लाइक मिले हैं। इसी तरह से रिपोस्ट यानी रिट्वीट के आंकड़े भी देखे जाएं तो राहुल गांधी को 15 लाख रिपोस्ट मिले हैं, वही नरेंद्र मोदी को 48.80 लाख रिपोस्ट मिले हैं। यदि इसे प्रत्येक पोस्ट के आधार परदेखा जाए तो राहुल गांधी के प्रत्येक पोस्ट पर 12000 रिपोस्ट मिले हैं तो वहीं नरेंद्र मोदी के लिए या आंकड़ा केवल 4000 का है।

क्या है संकेत?

इस पूरी उठा पटक के संकेत क्या है? आपको याद होगा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया का उपयोग करके ही अपनी ब्रांडिंग की थी। उनकी ब्रांडिंग में विशेष रूप से सोशल मीडिया का हाथ माना जाता है। लेकिन यह आंकड़े बताते हैं कि सोशल मीडिया पर मोदी की ब्रांडिंग कमजोर होती जा रही है और जिस तरह से राहुल गांधी को यहां बढ़त हासिल हुई है उससे यह भी पता चलता है कि देश के मतदाता अब राहुल गांधी को फॉलो कर रहे हैं और वह यह जानना चाहते हैं कि राहुल गांधी की अलग-अलग विषयों के ऊपर क्या राय है? निश्चित रूप से आंकड़ों में यह उछाल कांग्रेस की सीटों में भी देखने को मिलेगा ।

error: Content is protected !!