जाकिर हुसैन को मंदिर से बाहर निकालने के मामले में मंदिर प्रशासन ने की एफआईआर
मामला त्रिची के रंगनाथस्वामी मंदिर का
त्रिची
त्रिची के प्रसिद्ध रंगनाथस्वामीा मंदिर के हिन्दू धार्मिक एवं परमार्थिक निधि के कार्यकारी अधिकारी एस मरिमुत्थु ने एक हिन्दूवादी कार्यकर्ता रंगराजन नरसिम्हन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। नरसिम्हन पर आरोप है कि उन्होंने मंदिर में दर्शन करने आए भरतनाट्यम डांसर जाकिर हुसैन के मंदिर से बाहर निकाल दिया था।
श्रीरंगन पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत में मरिमुत्थु ने कहा है कि दस दिसंबर को जब जाकिर हुसैन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे, उस समय नरसिम्हन ने उन्हें जबरन मंदिर से निकाल दिया था। मरिमुत्थु ने कहा कि जाकिर हुसैन की भगवान रंगनाथन में आस्था है और वे कईं बार उनके दर्शनों के लिए मंदि्र में आ चुके हैं। परंपराओं के अनुसार इस मंदिर में दूसरे धर्मों को मानने वाले लोगों के आने पर कोई रोक नहीं है।
मरिमुत्थु ने कहा कि कोई भी व्यक्ति हिन्दू परंपराओं के अनुसार कपड़े पहनकर और हिन्दू प्रतीकों को धारण कर मंदिर में दर्शन कर सकता है। मरिमुत्थु ने नरसिम्हन पर लगातार मंदिर प्रशासन और सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया और इस मामले में रिपोर्ट आयुक्त को भी भेजी है।