कोरोना की जगह लेगा तपेदिक यानी टीबी

WHO की रिपोर्ट में खुलासा, फिर महामारी बनने की ओर टीबी

इस साल 12.50 लाख लोगों के TB से जान गंवाने का अनुमान

विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 के तपेदिक यानी TB कोरोना की जगह ले लेगा और इसे 2023 में 12.50 लाख लोगों के मरने का अनुमान है। WHO ने इसे फिर से टी बी की निगरानी करने की बात कही है और कहा है कि इस का पूर्ण उन्मूलन का लक्ष्य अभी बहुत दूर है।

मंगलवार को प्रकाशित विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार, क्षय रोग 2023 में कोविड-19 की जगह ले लेगा और संक्रामक रोग से होने वाली मौतों का शीर्ष कारण बन जाएगा। इस रिपोर्ट में TB के ईलाज के वैश्विक प्रयासों में सामने आ रही चुनौतियों की भी बात की गई है। WHO के अनुसार, पिछले वर्ष लगभग 82 लाख लोगों में नए टीबी रोग का निदान किया गया था।

इसका अर्थ है कि इन मरीजों का उपचार हो सकता हैं। यह 1995 में डब्ल्यूएचओ द्वारा वैश्विक टीबी निगरानी शुरू करने के बाद से दर्ज की गई TB के मरीजों सबसे अधिक संख्या है जबकि 2022 में यह संख्या 7.5 मिलियन बताई गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, आंकड़े दर्शाते हैं कि तपेदिक का उन्मूलन अभी भी एक दूरगामी लक्ष्य है, क्योंकि इस रोग के विरुद्ध लड़ाई में वित्तपोषण की कमी जैसी चुनौतियां लगातार बनी हुई हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयेसस ने संवाददाताओं से कहा, “यह तथ्य कि टीबी अभी भी इतनी बड़ी संख्या में लोगों को मार रहा है और बीमार कर रहा है, दुख की बात है, जबकि हमारे पास इसे रोकने, इसका पता लगाने और इसका इलाज करने के साधन मौजूद हैं।”ज

बीमारी से संबंधित मौतों की संख्या 2022 में 1.32 मिलियन से घटकर 2023 में 1.25 मिलियन हो जाएगी, बीमार पड़ने वाले लोगों की कुल संख्या 2023 में अनुमानित 10.8 मिलियन तक थोड़ी बढ़ जाएगी।

error: Content is protected !!