भाजपा कार्यकर्ता की पुलिस ने की पिटाई और थूक चटवाया

पिटाई का वीडियो भी सामने आया

आगरा पुलिस पर एक भाजपा कार्यकर्ता ने पिटाई करने और थूक चटवाने का आरोप लगाया है। भाजपा कार्यकर्ता ने यह आरोप अपने क्षेत्र के दरोगा पर लगाया है और इसका वीडियो भी पेश किया है। पीड़ित का आरोप है कि जब उसने खुद को बीजेपी कार्यकर्ता बताया तो दरोगा ने मारते हुए पार्टी का भूत उतारने की बात कही।

पीड़ित को मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब इस घटना की जांच एसीपी को सौंपी गई है। मामला आगरा की ताजगंज चौकी का है, पीड़ित का नाम कमाल खेरिया निवासी कृष्ण कुमार लोधी बताया गया है। पुलिस आयुक्त को पूरी वारदात से रूबरू कराते हुए उसने शिकायत दर्ज कराई है।

बड़ा नेता बनता है अभी भूत उतरता हूं

पीड़ित ने बताया कि गुरुवार को रात करीब साढ़े 8 बजे वह मार्केट की अपनी दुकान पर बैठा था । उस समय तोरा चौकी इंचार्ज आकाश यादव अतिक्रमण हटवा रहे थे और अचानक ही आकाश यादव ने उनसे पूछताछ करना शुरू कर दिया कि वो क्यों बैठा है। पीड़ित ने बताया कि दरोगा ने उनसे उनकी जाति पूछी, और जब जाति बता दी तो कहा कि बड़ा बीजेपी का नेता बनता है। अभी तेरा भूत उतारता हूं।

चौकी के सीसीटीवी में कैद है घटना

पीड़ित ने बताया कि दरोगा के साथ उनकी बहस हो गई थी जिसके बाद दरोगा उसे चौकी ले गए। आरोप है कि चौकी के पीछे बने कमरे में उसे थर्ड डिग्री गई और दरोगा ने उसे बेतरतीब तरीके से पीटा, ही उससे थूक चटवाया। पीड़ित का कहना है कि उसे शिकायत नहीं करने के लिए पेपर पर लिखवाया गया और फिर उसे छोड़ा गया। पीड़ित का कहना है कि जब उनकी पुलिस के साथ बहस हो रही थी, तो उस दौरान आए उनके पिता भूपाल सिंह के साथ भी चौकी इंचार्ज ने गाली गलौच की।

उसका कहना है कि घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित ने बताया कि जब पुलिस उसके साथ अभद्रता और मारपीट कर रही थी तो उसने अपने मोबाइल से वीडियो बनाया था। पीड़ित का कहना है कि एसआई आकाश यादव ने वीडियो डिलीट कर दिए, लेकिन कुछ वीडियो उसके मोबाइल में सेव हो गए। इसके अलावा मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है।

error: Content is protected !!