22nd November 2024

कोरोना के नए वेरिएंट ‘Mu’ में वैक्सीन को भी मात देने वाले लक्षण

Corona virus digitally generated image on white background

डब्ल्यूएचओ ने चेताया

नई दिल्ली

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर चौकाने वाली खबर आ रही है। इस मामले में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा- कोरोना के नए वेरिएंट ‘Mu’ में वैक्सीन को भी मात देने वाले लक्षण देखे गए हैं।
WHO ने कहा है कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘Mu’ में वैक्सीन प्रतिरोध के संभावित लक्षण दिखे हैं यानी कि ये वैरिएंट वैक्सीन की सुरक्षा को भेद सकता है।

इसने वायरस के नए रूप को ‘वेरिएंट ऑफ इन्ट्रस्ट’ की कैटेगरी में रखते हुए कहा है कि इस करीब से निगाह रखी जा रही है। संयुक्त राष्ट्र के स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को साप्ताहिक बुलेटिन में यह बात कही।

निगरानी सूची में डाला

Mu को इसके वैज्ञानिक नाम B.1.621 से भी जाना जाता है। इसे 30 अगस्त को WHO की निगरानी सूची में रखा गया था और यह कई म्यूटेशन से बना हुआ है, जो इम्यून को चकमा देने की क्षमता की ओर इशारा करता है। इसने यह भी कहा है कि म्यूटेशन की व्यापकता को उचित महत्व देना चाहिए, क्योंकि सभी देशों में सही सिक्वेंसिंग की व्यवस्था नहीं है।

यूएन की एजेंसी ने हालांकि यह भी साफ किया कि ‘इम्यून को चकमा’ देने की क्षमता और वैक्सीन प्रतिरोध को लेकर और अधिक शोध की आवश्यकता है। WHO ने कहा, ”इस प्रकार के फेनोटाइपिक और क्लीनिकल ​​​​विशेषताओं को समझने के लिए और अधिक अध्ययन की आवश्यकता है।”

स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि शुरुआती डेटा दिखाता है कि Mu ने उसी तरह का व्यवहार दिखाया है, जैसा बीटा वेरिएंट ने साउथ अफ्रीका में मिलने पर दिखाया था।

4500 से ज्यादा मामले

छले चार सप्ताह में मरीजों से लिए गए वायरस सैंपल के 4,500 से अधिक स्वीकेंस, जीनोम सीक्वेंस में Mu पाए गए हैं। इन सीक्वेंस का इस्तेमाल किसी आबादी में वायरस के प्रसार को ट्रैक करने के लिए किया जाता है। Mu वेरिएंट सबसे पहले जनवरी 2021 में कोलंबिया में पहचाना गया था। साउथ अफ्रीका और यूरोप में इसके बड़े प्रसार की रिपोर्ट है

error: Content is protected !!