विधानसभा टिकट दिलाने के लिए भाजपा सांसद के घर हुई 24 लाख की डील

टिकट मांग रहे नेता ने कानूनी नोटिस दिया, सांसद ने पैसों के लेनदेन से पल्ला झाड़ा

भारतीय जनता पार्टी झारखंड में न केवल विधानसभा चुनाव हारी बल्कि उसके बाद टिकट के लिए पैसा लेने के इस घटनाक्रम ने उसकी छवि को और भी धक्का पहुंचा है। मामला महागामा विधानसभा सीट से जुड़ा हुआ है। यहां से टिकट मांग रहे निरंजन कुमार सिन्हा टिकट दिलवाने का दावा करने वाले विवेक कुमार को कानूनी नोटिस दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि विवेक को टिकट के लिए भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के घर पर 12 लाख रुपए की पहली किस्त दी गई थी जबकि शेष 12 लाख रुपए 12 अगस्त को रांची के डोरंडा स्थित खुखरी गेस्ट हाउस में निरंजन के बेटे ने विवेक को दी। इस मामले मेंरांची दैनिक भास्कर ने विस्तृत खबर प्रकाशित की है ।

टिकट न मिलने पर जब निरंजन ने पैसे वापस मांगे तो उनसे एक सप्ताह का समय मांगा गया। बाद में धमकी दी जा रही है। नोटिस में कहा गया है कि अगर 15 दिन के भीतर पैसे नहीं लौटाए गए तो कानूनी कार्रवाई करेंगे। विधानसभा चुनाव में भाजपा का टिकट दिलाने के लिए राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के दिल्ली स्थित आवास पर निरंजन कुमार सिन्हा और डॉ. विवेक कुमार के बीच 24 लाख रुपए में डोल हुई थी। डॉ. विवेक सेंटर फॉर सोशियी इकोनॉमिक एं एंड पॉलिटिकल रिसर्च के कार्यकारी निदेशक हैं, जबकि निरंजन कुमार सिन्हा गोड्डा जिले के हैं। निरंजन की ओर डॉ. विवेक को भेजे गए कानूनी नोटिस में इस बात खुलासा हुआ है।

उधर इस बारे में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश का कहना है कि उनके घर पर मुलाकात हुई थी लेकिन पैसों का लेनदेन नहीं हुआ था। नोटिस में कहा गया है कि विवेक कुमार ने कहा कि वे अमित शाह और बीएल संतोष के लिए जीतने की संभावना वाले उम्मीदवारों का सर्वे कर रहे हैं और वह उन्हें महगामा सीट से टिकट दिला सकते हैं। कई बड़े नेताओं के नाम का हवाला देकर टिकट दिलाने की बात कही थी।

24 लाख देने की रिकॉर्डिंग है

इस मामले में निरंजन कुमार ने कहा है कि मैंने 24 लाख रु. दिए हैं, मेरे पास विवेक से बातचीत की रिकॉर्डिंग है। मैंने विवेक कुमार को प्लीडर नोटिस भिजवाया है।

 उधर विवेक कुमार का कहना है कि निरंजन ने मुझे कंसलटेंट रखा था और इसके  26 लाख रुपए बकाया हैं ।इसके एग्रीमेंट के संबंध में पूछे जाने पर विवेक ने कहा कि निरंजन और उनके बीच इसे लेकर मौखिक बातचीत हुई थी । 

पैसे के लेनदेन की जानकारी नहीं

वही इस मामले में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसददीपक प्रकाश ने कहा कि यह बात सही है कि निरंजन सिन्हा और विवेक कुमार की मुलाकात मेरे आवास पर हुई थी, पर मैं यह नहीं जानता कि इन दोनों में क्या बात हुई। निरंजन सिन्हा ने अगर विवेक कुमार को 24 लाख रुपए दिए हैं, तो इसके बारे में उन्होंने मुझे कुछ नहीं बताया है। अगर विवेक ने पैसे लिए हैं, तो उसे वापस लौटा देना चाहिए। इस विषय में मैंने विवेक को फोन कर कहा भी है कि वह निरंजन सिन्हा के पैसे लौटा दें। इस विषय से मेरा कोई वास्ता नहीं है।

इसके साथ ही दीपक प्रकाश ने यह भी कहा कि निरंजन साबित करें कि लेन-देन हमारे यहां हुआ है, नहीं तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।

error: Content is protected !!