एक परिचय सम्मेलन जिसमें हुआ रक्तदान भी
इंदौर
रविवार को शहर में अनूठा परिचय सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें रिश्तों पर बात होने के साथ-साथ रक्तदान भी किया गया। सामाजिक सरोकारों को निभाने वाला यह आयोजन महाराष्ट्रीयन माली समाज का था और इसे संत सावला महारष्ट्रीयन माली सांस्कृतिक संस्था द्वारा आयोजित किया गया था। आयोजन रविवार को चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे स्थित गणेश वाटिका में रखा गया था। इस बारे में जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष श्यामराव दरवड़े और उपाध्यक्ष रवि अढ़ाऊ ने बताया कि इसमें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान सहित कईं राज्यों से समाजजन शामिल हुए। इस आयोजन में 150 युवक-युवतियों के रिश्ते आए। कार्यक्रम के उपरांत हल्दी-कुंकु का आयोजन रखा गया साथ ही रक्त दान शिविर भी रखा गया था। इसमें सौ से अधिक समाजजनों ने रक्तदान भी किया। यह इस तरह के आयोजन का चौथा वर्ष है।
आयोजन में समाज के युवाओं से आधुनिकता के साथ-साथ अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने का आह्वान भी किया गया। वक्ताओं ने उनसे कहा कि भले ही कैरियर के लिए अंग्रेजी सीखें लेकिन अपनी मातृभाषा को न भूलें। आयोजन में सैंकड़ों समाजजनों से भागीदारी की।