कोरोना की एक निःशब्द मार्मिक कहानी…
Lets search a home for Kaalu…
इंदौर.
कोरोना ने कईं ऐसे घाव दिए हैं जो जीवन में शायद भरे जा सकें। इंसान तो फिर भी अपनी परेशानी बता सकता है लेकिन उस बेजुबान जानवर के बारे में सोचिए जिसने अपने मालिक को खो दिया है और अब उसके सामने बेघर हो जाने का संकट खडा है।
ये कहानी है कालू की। कालू एक भारतीय नस्ल का श्वान है। उसके पास एक घर है और प्यार करने वाली एक मालकिन भी लेकिन उसके मालिक को कोरोना ने लील लिया है। अब भी 70 साल की मालकिन उसे अपने साथ रखना चाहती हैं लेकिन उनकी उम्र को देखते हुए ये संभव नहीं लगता है कि वे उसे संभाल पाएं और उनके परिवार वाले उसे रखने को तैयार नहीं है। वे उसे किसी हाई वे पर ले जाकर छोड़ देना चाहते हैं, ताकि उनका कालू से पीछा छूट जाए।
जो कुत्ते घर में रह चुके होते हैं उनके लिए सड़क पर जीना बहुत मुश्किल होता है। वो न तो छीनकर खाना खा पाते हैं और न ही दूसरे कुत्तों से लड़ना जानते हैं, ऐसे में इन्हें सड़क पर छोड़ना इन्हें मौत के मुंह में धकेलने के समान ही होता है।
पीपुल्स फॉर एनीमल इंदौर की प्रियांशु जैन और उनके साथी कालू (Kaalu the Dog) के लिए किसी घर की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने कालू के लिए एक पोस्ट की है।
मेरा नाम कालू हैं
मेरे मालिक जो कि मुझे दुनिया मे सबसे ज्यादा प्यार करते थे कोरोना उन्हें मुझसे बहुत दूर ले गया , उन्होंने मुझे बताया था कि इंसान अच्छे होते हैं , वो जानवरो से प्यार करते हैं, लेकिन पता नही क्यों मेरे मालिक के घर वाले ये नही समझे , वो लोग मुझे तपती धूप मैं बिना किसी खाना पानी मे छत पर बांध कर रखते है, मेरे मालिक की बूढ़ी माँ जो मुझे रखना चाहती हैं लेकिन मुझे इस हालत में नही देख पाती, उन्होंने सोचा कि वो मुझे किसी ऐसे इंसान को दे जो बिल्कुल मेरे पापा जैसा हो , जो मुझे प्यार करे खाना दे , घुमाने ले जाये , पता नही कोई मुझे लगा भी की नही क्योंकि लोग हुम् जैसे देसी कुत्तो को पसंद नही करते , क्या आप मेरी मदद करेंगे प्लीज मैं वादा करता हु मैं आपको कभी परेशान नही करूँगा प्लीज मुझे अडॉप्ट कर लीजिए।
कालू
[Contact 9893113392]
HELLO ALL
MY NAME IS KAALU ,MY HUMAN DIED IN COVID 19 , AFTER HIM HIS MOTHER (AGE 70) WAS TAKING CARE OF ME , BUT NOW ALL OF THE FAMILY MEMBERS WANTS TO GET RID OFF ME , THEY SAY I AM NO USE AND THEY WANT TO ABANDON ME ON HIGHWAY , MY OLD CARE TAKER IS TRYING SO HARD TO KEEP ME BUT HER OLD BONES AND HER FAMILY MEMBERS ARE TOO MUCH THAT SHE CANNOT KEEP ME NOW , I DO NOT HAVE ANYONE THEY KEEP ME TIED ALL THE LONG ON TERRACE IM SCORCHING SUN WITH NO WATER AND FOOD , I HEREBY REQUEST YOU ALL TO PLEASE OPEN YOU HEART FOR ME OTHERWISE I WILL BE DEAD OR ABANDONED PLEASE OF YOU CAN ADOPT ME OR PROVIDE ME SHELTER I PROMISE TO BE GOOD BOY TILL MY LIFE , I MAKE SURE THAT YOU WILL GET TAIL WIGGLES AND WOFFY HUGS ALWAYS I PROMISE THAT I WILL LEAVE NO STONE UNTURNED TO MAKE YOU HAPPY.
PLEASE HELP ME. !!
KAALU
क्या हम कालू को इंदौर की ओर से आश्वासन दे सकते हैं कि उसे बेघर नहीं होना पड़ेगा। क्या इंदौर उसके लिए कोई घर नहीं खोज सकता है? आप घर ढ़ूंढ़ने में कालू की मदद करेंगे?