31st October 2024

39 रुपए में कोरोना की दवा

1

भारत की फार्मा कंपनी ने बनाई है टैबलेट

नई दिल्ली.

बढ़ते हुए कोरोना के मामलों के बीच एक अच्छी खबर आई है। एक भारतीय फार्मा कंपनी ने कोरोना की टैबलेट बाजार में उतारी है। सबरे खास बात ये है कि इस टैबलेट की कीमत केवल 39 रुपए है। ये दवा हल्के से मध्यम लक्षण वाले कोरोना के मरीजों के लिए उपयोगी रहेगी। इससे कोरोना के मरीजों को राहत मिलने की उम्मीद है।

इस दवा का नाम फैवीवेंट (Favivent) है, जिसे फैवीपिरावीर (Favipiravir) के नाम से बाजार में मिलेगी। इसे जेनबर्कट फार्मास्युटिकल्स (Jenburkt Pharmaceuticals) ने बनाया है। इस दवा का निर्माण तेलंगाना की एक फार्मा फैक्ट्री में हो रहा है। फेवीवेंट 200 मिलीग्राम की टैबलेट है और इसके एक पत्ते (स्ट्रीप) में 10 टैबलेट होंगी।

इसके पहले ब्रिंटन फार्मास्युटिकल्स ने भी जानकारी दी थी कि वो फेविपिरवीर दवा का निर्माण कर रही है। इस कंपनी ने अपनी दवा की कीमत 59 रुपए बताई थी। हालांकि यह दवा अब तक बाजार में नहीं आई है और अब माना जा रहा है कि यह दवा बाजार में नहीं आएगी।

वैक्सीन के ट्रायल की भी तैयारी

भारत में कोरोना का वैक्सीन बनाने का काम तेजी से चल रहा है और इसका मानव ट्रायल 1125 मरीजों पर किया जाएगा। एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि वैक्सीन के 3 फॉर्मुलेशन ट्राय किए जाएंगे। ये ट्रायल देशभर के 11एम्स अस्पतालों में किए जाएंगे।

ये भी जानें भारत में 1125 मरीजों पर होगा कोरोना वैक्सीन का ट्रायल

1 thought on “39 रुपए में कोरोना की दवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!