13th October 2024

डेंटल एथिक्स कार्यशाला डेंटोएथिकॉन का आयोजन

म.प्र. राज्य दंत परिषद एवं इंडियन डेंटल एसोसिएशन इन्दौर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में बुधावार को होटल सयाजी में डेंटोएथिकॉन कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल वर्चुअली इसमें सम्मिलित हुए। विशिष्ठ अतिथि के रूप में महापौर पुष्यमित्र भार्गव उपस्थित हुए। उन्होंने अपने उद्बोधन में इन्दौर शहर में दंत चिकित्सकों की सहायता से संजीवनी क्लीनिकों को संचालित करने की बात कही।

अतिथि स्वागत डॉ. अमित रावत, रजिस्ट्रार, म.प्र. राज्य दंत परिषद्, इंडियन डेंटल एसोसिएशन इन्दौर शाखा के सचिव डॉ. आदित्य मंगल एवं कोषाध्यक्ष आई. डी.ए. डॉ. सुरूचि सिसौदिया ने पुष्प गुच्छ देकर किया। वक्ता परिचय डॉ. कुलदीप राणा द्वारा करवाया गया।

कार्यशाला में डॉ. कैलाश असावा ने मेडिकल नेगलिजेंस एवं एथिकल इश्यु इन डेंटिस्ट्री विषय पर व्याख्यान दिया। डीसीपी अमरेन्द्र ने सायबर फ्रॉड पर व्याख्यान दिया जिसमें उन्होंने इससे बचने के तरीके समझाये। संचालन डॉ. मधुर नवलानी ने किया। 

error: Content is protected !!