3rd December 2024

एमपी में भी ड्रग पार्सल स्कैम की एडवायजरी

कूरियर के पार्सल में ड्रग्स को लेकर टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने जारी की हेल्पलाइन

हेलो आपका पार्सल पकड़ा गया है उसमें ड्रग्स निकला है। अपने आप को सरकारी अधिकारी बताकर कोई आपको फोन कर सकता है और उसके बाद आपको कानूनी पेंचीदगियों में उलझाने की बात बता कर आपसे केवायसी के नाम पर निजी जानकारियां ले सकता है। इसके बाद आपको मामला रफा-दफा करने के नाम पर खासा चूना लगा सकता है। इस तरह की धोखाधड़ी अब तक मध्य प्रदेश में देखने में नहीं आई है लेकिन टेलीक़ॉम डिपार्टमेंट ने एमपी सर्कल के मोबाइल धारकों को इससे सावधान रहने के संदेश भेजे हैं और इन संदेशों में बताया गया है कि यदि आपके साथ ऐसा हो तो क्या करें?

DOT द्वारा भेजे जा रहे मैसेज

इस तरह के मामलों के लेकर टेलीकॉम डिपार्टमेंट की वेबसाइट संचार साथी ने पहल की है। इसका उद्देश्य मोबाइल उपयोगकर्ताओं को धोखाधड़ी से बचाना है। इसके लिए यहां चक्षु सुविधा दी गई है। जो संदेश मोबाइल धारकों को भेजे जा रहे हैं उनमें कहा गया है कि इस तरह से मैसेज आने पर उसे चक्षु पर रिपोर्ट करें। चक्षु धोखाधड़ी वाले वार्तालाप पर निगरानी का काम करता है। इसमें कहा गया है यदि आप धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं तो फिर चक्षु की बजाय साईबर क्राइम में रिपोर्ट करें। अब तक इंदौर और आसापस में इस तरह के मामले सामने नहीं आए हैं लेकिन लोगों को इस तरह से मामलों से सावधान किया जा रहा है। मादक पदार्थों के नाम पर लोग जल्दी घबरा जाते हैं।

ऐसे हो रहा है स्कैम

इस जनवरी में अभिनेत्री अंजली पाटिल भी इस स्कैम की शिकार हुई थीं। उन्होंने रजनीकांत के साथ काला में काम किया था। इसके अलावा भी वे मिर्जीया और न्यूटन जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।  कुछ समय पहले उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को डेब एक्स कूरियर का कर्मचारी दीपक शर्मा बताया और कहा कि आपका एक पार्सल आया है और इस ड्रग्स यानी नशीले पदार्थ हैं। वो कुछ समझ पाती इसके पहले उनके पास एक और वीडियो कॉल आया। इस बार फोन करने वाले ने अपना नाम बैनर्जी बताया परिचय मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम के अधिकारी के रूप में दिया और कहा कि उनके नाम पर ताईवान से पार्सल भेजा गया है और इसमें नशीले पदार्थ हैं।

बैनर्जी ने उनसे कहा कि इसके साथ आपका आधार कार्ड लगा है। उसने यह जानकारी भी दी कि अभिनेत्री के आधार से तीन बैंक खाते लिंक हैं और इन खातों में मनी लांडरिंग हुई है। इसके बाद इस अधिकारी ने अभिनेत्री के खातों को वित्त मंत्रालय से वेरिफाय करने के नाम पर 96 हजार रुपयों की मांग की। इसके बाद बैनर्जी ने उनसे कहा कि मामले में एक संगठित गिरोह जुड़ा है वो उन्हें इससे बाहर निकाल देगा। उसने अंजली से 4.83 लाख रुपए और लिए। ठगी हो जाने के बाद अंजली पाटिल ने इसकी एफआईआर दर्ज कराई।

इसी तरह का मामला लखनऊ के बुजुर्ग व्यापारी के साथ हुआ। इस मामले में भी उन्हें फोन आया और उनके द्वारा नेपाल भेजे जा रहे पार्सल में 150 ग्राम मादक पदार्थों के होने की जानकारी देते हुए उन्हें जांच के लिए लखनऊ आने को कहा गया। इसके बाद उनसे मामले को रफा-दफा करने के लिए साढ़े तीन लाख की वसूली की गई। एनडीपीएस के डर से पीडित लोगों को उस समय ये राशि बहुत कम लगती है। बाद में उन्हें समझ में आता है कि वे ठगी के शिकार हुए हैं।

क्या करें?

यदि आपका काम ज्यादा पार्सल के आने जाने से जुड़ा है तो आपको ज्यादा सा‌वधानी रखनी चाहिए। जहां तक हो सके अपने पार्सल अपनी निगरानी में बंद करा कर भेजें। यदि पार्सल में ड्रग मिलने जैसे कोई कॉल आए तो अपने निकट के पुलिस स्टेशन पर संपर्क करें ताकि कॉलर की पहचान सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा अपने केवायसी दस्तावेज यानी आधार और पैन कार्ड आदि को सुरक्षित रखें ताकि इनका दुरुपयोग न हो पाए। सबसे जरुरी बात ये है कि यदि आप इस तरह के कामों में लिप्त नहीं हैं तो इस तरह के किसी भी कॉल से घबराएं नहीं।

क्या न करें

यदि आपके पास इस तरह के फोन आते हैं तो कुछ ले देकर मामला रफा दफा करने के ऑफर को न स्वीकार करें। इस तरह के ऑफर आने का मतलब ही धोखाधड़ी होना है। कॉलर को अपनी निजी जानकारियां जैसे आधार, पैन और बैंक की डिटेल न दें। किसी भी हालत में इस तरह के कॉलर से वीडियो कॉल पर बात न करें। मामले को शीघ्रता से पुलिस के पास लेकर जाएं।

error: Content is protected !!