पर्यावरण संरक्षण पर चुनिंदा पेंटिंग की प्रदर्शनी

श्री दिगंबर जैन सैतवाल संगठन का आयोजन

इंदौर.
श्री दिगंबर जैन सैतवाल संगठन मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में स्वच्छता अभियान में पर्यावरण संरक्षण एवं समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से “पर्यावरण एक चुनौती एवं निराकरण” पर एक राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मप्र-छग राज्य के 36 शहरों / गांवो के 22 केंद्रों पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। वहां के चुनिंदा उत्कृष्ट चित्र कृतियों की प्रदर्शनी रविवार को जीएसआईएमआर परिसर मे सभागृह, विजयनगर पर आयोजित की गई।

पर्यावरण पर बनाए गए चित्र

सैंकड़ों समाजजनों ने चित्र कृतियों का अवलोकन किया एवं पर्यावरण के संरक्षण हेतु नए-नए उपाय की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष गिरीश भागवतकर ने बताया की पर्यावरण के सम्बद्ध में समाज को जागृत एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से यह चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था, जिसमें बाल वर्ग, कुमार वर्ग, युवा वर्ग ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं पर्यावरण संरक्षण उपाय के अपने-अपने भाव को चित्रों के रूप में प्रदर्शित किया।

..

संगठन के महामंत्री अविनाश शिवणकर ने बताया कि राष्ट्रीय आवाहन को समाज के हर वर्ग को आत्मसात करते हुए देश के उन्नति और समाज की उन्नति में अपना योगदान देना चाहिए। इसी प्रकार पर्यावरण के संबंध में प्रत्येक नागरिक को जागरूक रहना चाहिए।
इस अवसर सैतवाल समाज इंदौर के अध्यक्ष रविंद्र जैन मांडोंगड़े ने कहा कि जिस प्रकार स्वच्छता अभियान इंदौर हमेशा एक नंबर पर रहा है उसी प्रकार पर्यावरण के प्रति अपने दायित्व को निर्वहन करने के लिए इंदौर का जैन समाज भी सदा अग्रणी रहेगा।

प्रदर्शनी का उद्घाटन के रमेश सावलकर एवं पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम अध्यक्षता सैतवाल समाज के सुरेंद्र भागवतकर ने की। संचालन प्रकाश मांडोगडे ने किया एवं आभार सैतवाल समाज इंदौर सचिव सुनील भागवतकर ने माना।

error: Content is protected !!