पंचायत वेब सीरीज के गांव फुलेरा पर भाजपा और विपक्ष की पंचायत..!!
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली पंचायत वेब सीरीज का तीसरा सीजन आ गया है। इसकी जोरों शोरों से मार्केटिंग चल रही थी। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से पोस्ट किया कि यदि फुलेरा में भाजपा नेतृत्व होता तो क्या- क्या होता?
इसके माध्यम से भारतीय जनता पार्टी की आईटी सेल अपनी सरकार के कार्यक्रमों की मार्केटिंग करना चाह रही थी। वह बताना चाह रहे थे कि यदि फुलेरा भाजपा के नेतृत्व में होता तो वहां पक्की सड़क होती, पक्के मकान होते, बिजली की समस्या नहीं होती लेकिन मजा तब आया जब विपक्ष ने इसका अपने तरीके से जवाब दिया।
नेताफ्लिक्स नामक एक एक्स यूजर ने पोस्ट किया कि फुलेरा भाजपा के नेतृत्व में ही आता है। इसके लिए उन्होंने बुलंदशहर का नक्शा पोस्ट करते हुए बताया कि फुलेरा बुलंदशहर के पास एक गांव है और यूपी में भाजपा सरकार है इसलिए फुलेरा भाजपा के नेतृत्व में ही है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा जामताड़ा नाम के अकाउंट ने इसका बड़ा विस्तृत जवाब दिया। उन्होंने बताया कि वास्तविक फुलेरा शिवराज सिंह चौहान के गांव जैत के बगल में है और यहां से अभी मामा जी 8 लाख वोटों से चुनाव जीते हैं। फिलहाल यहां पर डायनेमिक मुख्यमंत्री मोहन यादव राज कर रहे हैं । आप इन ट्वीटस के वीडियो को यहां पर देख सकते हैं और इसका मजा ले सकते हैं।