भव्य राम मंदिर के साथ अयोध्या वासियों की जिंदगी भी भव्य बनानी थी
अयोध्या में भाजपा की हर पर बोले महाभारत के भीष्म
लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अपने दम पर बहुमत न मिलने के बाद और साथ ही अयोध्या जैसी सीट हार जाने के चलते कई लोग कई तरह की सलाह दे रहे हैं। इसी को आगे बढ़ते हुए महाभारत में भीष्म का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना, जो कि स्वयं भारतीय जनता पार्टी के सदस्य भी हैं, ने कहा है कि भव्य राम मंदिर बनाने के साथ ही नगर वासियों की जिंदगी भी भव्य बनानी चाहिए थी।
मुकेश खन्ना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि अयोध्या चुनाव हार से ये सीख लेनी चाहिए कि भव्य मंदिर के साथ साथ आस पास के नगरवासियों की ज़िंदगी को भी भव्य बनाने का प्रयास होना चाहिए। करोड़ों के बजट के बीच कुछ करोड़ वहाँ के लोगों की समस्या हल करने के लिए भी रखना ज़रूरी है।फिर चाहे ये राम मंदिर हो, चारों धाम हों या जयपुर निकट खाटू शाम का मंदिर हो।श्रद्धा की स्थली को टूरिस्ट स्पॉट ना बनने दें। वहाँ लोग भी रहते हैं उनका भी ख़याल रखें।
उनके इस पोस्ट पर जवाब देते हुए कहीं यूजर्स ने और भी बहुत सी सलाह दी हैं। एक यूजर ने यह लिखा है कि जब आप रामायण के राम यानी अरुण गोविल को चुनाव लड़ा रहे थे तो उन्हें मेरठ की बजाय अयोध्या से ही लड़ाया जाना चाहिए था।
मुकेश खन्ना की पोस्ट पर जवाब देते हुए एक ट्विटर हैंडल सत्य संचित ने अपनी एक पुरानी पोस्ट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को निशाने पर लेटे हुए कहा गया है कि नड्डा को सबसे पहले हटाया जाना चाहिए। नड्डा ने आरएसएस के साथ संबंध तोड़ने की बात कही थी। इतना ही नहीं ट्विटर यूजर ने आगे लिखा है कि कांग्रेस से आये कृपा शंकर सिंह को जौनपुर से टिकट दिया गया । यही कृपा शंकर मुंबई आतंकी हमले को आरएसएस की साजिश बताया करता था। इस यूजर के रिप्लाई पर मुकेश खन्ना ने सही बात लिख कर जवाब दिया है।