22nd November 2024

दूसरों से ऐसे छुपाएं अपनी सीक्रेट Whatsapp Chat ताकि कोई पढ़ न सके

0
WhatsApp tricks

बच्चों से लेकर कॉलेज स्टूडेंट्स तक, बिजनेसमैन से लेकर गृहणियों तक शायद ही कोई ऐसा हो, जो WhatsApp का इस्तेमाल न करता हो। यानी हर वर्ग में WhatsApp काफी लोकप्रिय हो चुका है। कोई दूसरों अपका WhatsApp अकाउंट ने खोल ले इसके लिए प्लेटफॉर्म में फेसआईडी और पासवर्ड प्रोटेक्शन की सुविधा मिलती है। लेकिन अगर आप किसी खास शख्स से की गई चैट बिना डिलीट छुपा के रखना चाहते हैं तो क्या करेंगे।

आप Whatsapp पर अपनी पर्सनल चैट को बिना डिलीट किए ही सबसे छुपा रख सकते हैं। कई लोगों के इस फीचर के बारे में जानकारी नहीं होगी, लेकिन कंपनी यह सुविधा देती है। इस फीचर से यदि कोई आपका WhatsApp खोल भी लेगा तो उसे आपकी चैट नहीं दिखाई देगी।

आज हम आपको एक ऐसी ही ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपनी पर्सनल चैट को बिना डिलीट किए ही सबसे छिपा रख सकेंगे। यदि कोई आपका WhatsApp खोल भी लेगा तो उसे आपकी चैट नहीं दिखाई देगी। बता दें कि WhatsApp यूजर्स को एक खास फीचर की सुविधा देता है, जिसका नाम है Archive। इसे कैसे इस्तेमाल करना है, चलिए फटाफट समझते हैं…

Android यूजर ऐसे छिपाएं चैट

सबसे पहले WhatsApp ओपन करें और उस चैट पर जाएं जिसे आप छुपाना चाहते हैं।

इस चैट को ओपन न करें बल्कि उसे लॉन्ग प्रेस करते हुए उसे कुछ देर दबाकर रखें।

चैट को दबाएं रखने पर ऊपर की तरफ एक फोल्डर का आइकन आएगा, जिसमें Arrow बना होगा।

इस आइकन पर क्लिक करते ही उस कॉन्टेक्ट की चैट Archive हो जाएगी।

इस स्टेप को पूरा करते ही वह चैट लिस्ट से गायब हो जाएगी और WhatsApp को कितना भी स्क्रॉल करले वह दिखाई नहीं देगी।

iPhone यूजर के लिए है ये तरीका

आईफोन यूज करने वाले WhatsApp में उस कॉन्टैक्ट पर जाकर चैट को राइट स्वाईप करें।

राइट स्वाइप करने पर More और Archive लिखा आएगा। Archive पर टैप करें।

Archive पर दबाते ही झट से वह चैट गायब हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!