27th July 2024

कतर में बंद भारतीय पूर्व नौ सैनिकों की मौत की सजा कैद में बदली

कतर में फांसी की सजा पाए हुए सात पूर्व नौ सैनिकों तथा एक नाविक को कुछ राहत मिल गई है। उनकी मौत की सजा को कारावास में बदल दिया गया है। इनमें से एक को 25 वर्ष की, चार को 15 -15 वर्ष की, दो को 10-10 वर्ष तथा एक को 3 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई है। सबसे कम सजा पाने वाला सेलर है। वहीं सबसे अधिक सजा पाने वाला दाहरा ग्लोबल के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में काम करने वाला पूर्व नौ सैनिक है। 

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इस मामले में एक प्रेस नोट जारी करके इसकी जानकारी दी थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस मामले में और अधिक जानकारी देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि मामला गोपनीय किस्म का है तथा जब तक कि हमें आदेश की प्रति नहीं मिल जाती तब तक हम कुछ और बताने की स्थिति में नहीं है। कतर में शुक्रवार और शनिवार वर्किंग डे नहीं होने के चलते अब अगले सप्ताह ही इस मामले में और अधिक जानकारी मिल सकेगी। 

error: Content is protected !!