लद्दाख के भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी छोड़ी

0
Screenshot_20200504-092406_Chrome

कहां पार्टी और प्रशासन को बाहर फंसे हुए लद्दाख के लोगों को वापस लाने में कोई दिलचस्पी नहीं

लेह. 

भारतीय जनता पार्टी की लद्दाख इकाई के अध्यक्ष शेयरिंग दोरजी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजे गए अपने त्यागपत्र में दोरजी ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का प्रशासन राज्य के बाहर फंसे हुए 20000 लोगों को वापस लाने को लेकर संवेदनशील है। इससे क्षुब्ध होकर दोरजी ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है। 

दोरजी ने कहा कि लद्दाख के लगभग 20000 लोग जो कि या तो अपना इलाज कराने बाहर गए मरीज हैं या तीर्थ यात्री हैं या फिर बाहर छात्र हैं। वह कोरोना लॉक डाउन के चलते वापस अपने राज्य आना चाहते हैं लेकिन लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर उन्हें वापस लाने में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं। वे ना ही वह लद्दाख और कारगिल ऑटोनॉमस हिल काउंसिल के साथ इस मुद्दे पर कोई बात कर रहे हैं। बल्कि वे इन दोनों को प्रभावहीन बनाने का प्रयास कर रहे हैं। दोरजी ने कहा कि त्यागपत्र देने से पहले मैंने इस मुद्दे पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा प्रदेश के प्रभारी अविनाश राय खन्ना को अवगत करा दिया हैलेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!