NEET UG 2023: जल्द शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, लेकिन इन Documents को रखें तैयार

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG) 2023 के नोटिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की घोषणा जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा की जाएगी। एक बार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होने के बाद छात्र एनटीए नीट की ऑफिशियल वेबसाइट – neet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

ऑफिशियल एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए NEET 2023 की परीक्षा 7 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी। NTA द्वारा जल्द ही NEET UG 2023 का पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा। छात्रों को अपनी कक्षा 10वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड व अन्य डॉक्यूमेंट सहित कई महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे।

एमबीबीएस (MBBS) पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए नीट यूजी 2023 की प्रवेश परीक्षा भारत के 543 शहरों और विदेश के 14 शहरों में 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। परीक्षा पेन और पेपर मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी।

आवेदन करते समय छात्रों को बहुत सावधान रहना होगा क्योंकि एप्लिकेशन फॉर्म में किसी भी गलती के कारण छात्र का एप्लिकेशन फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा। इसके अलावा बता दें कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए, छात्रों को नीचे दिए गए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स तैयार रखने होंगे।

NEET UG 2023: इन डॉक्यूमेंट्स को अभी कर लें तैयार

कक्षा 12वीं की मार्कशीट

कक्षा 10वीं की मार्कशीट

स्कैन सिग्नेटर

बाएं हाथ के अंगूठे का निशान

पासपोर्ट और पोस्टकार्ड के साइज की फोटो

वेलिड फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी आदि

जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए स्व-घोषणा प्रमाण पत्र (Self-Declaration Certificate)

कैटेगरी सर्टिफिकेट

नागरिकता (Citizenship) सर्टिफिकेट

पीडब्ल्यूबीडी सर्टिफिकेट

NEET UG 2023: ऐसे भरना होगा रजिस्ट्रेशन फॉर्म

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर जाएं

चरण 2: “नीट यूजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करें” के लिंक पर क्लिक करें

चरण 3: अब छात्रों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा

चरण 4: इसके बाद स्कैन किए गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे

चरण 5: फिर छात्रों को एप्लिकेशन फीस जमा करनी होगी और एप्लिकेशन फॉर्म को जमा करना होगा

नोट: इसके बाद आप नीट यूजी 2023 के एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लें.

error: Content is protected !!