2nd October 2024

दुनिया को मास्क पहनाने वाले वुहान में बिना मास्क जमा हुए 11000 छात्र

1

यूनिवर्सिटी की कन्वोकेशन सेरेमनी हुई आयोजित

वुहान (चीन) .

जिस वुहान से दुनिया में शुरू हुए कोरोना वाइरस के चलते अब तक दो तिहाई दुनिया के स्टूडेंट्स अपनेे कैंपस नहीं लौट पाए हैं वहीं पर मंगलवार को 11000 स्टूडेंट्स अपनी कन्वोकेशन सेरेमनी के लिए जमा हुए। खास बात ये है कि इन स्टूडेंट्स ने न तो मास्क पहने थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन किया गया।

कोरोना के चलते 2020 में वुहान में 76 दिन का लॉकडाउन लगाया गया था। इसके चलते उस वर्ष की ग्रेजुएशन सेरेमनी इस साल की गई है। वहीं अब भी भारत सहित दुनिया के कईं देशों में स्टूडेंट्स कैंपस में न जा पाने के चलते तनाव से गुजर रहे हैं। यहां तक कि हाल ही में इंदौर आईआईएम ने तो अपनी कन्वोकेशन सेरेमनी ऑनलाइन ही कर ली थी।

यहां तक कि वुहान की लैब पर ही कोरोना वाइरल फैलाने के आरोप लगे थे। और इस मामले अब भी दुनिया के देश जांच की मांग कर रहे हैं। ऐसे में यह सेरेमनी दुनिया के साथ चीन के मजाक की तरह लग रही है।

1 thought on “दुनिया को मास्क पहनाने वाले वुहान में बिना मास्क जमा हुए 11000 छात्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!