24th April 2024

About US

गूंज देश का पहला स्टूडेंट्स का स्टूडेंट्स के लिए मीडिया प्लेटफॉर्म है। गूंज की टैग लाईन A Daily Newspaper by the Students of India बताती है कि यह देश का पहला स्टूडेंट्स का दैनिक न्यूज पेपर है। यानी कि इसमें काम करने वाले भी स्टूडेंट्स ही होंगे। डिजीटल दुनिया में इसे ई-पेपर के रूप मेंं पेश किया जा रहा है। यह India Media Movement के Media literacy program का हिस्सा है। इसके संस्थापक सुचेन्द्र मिश्रा (Suchendra Mishra) हैं।

हमारा इरादा स्टूडेंट्स को न केवल मीडिया की कार्यप्रणाली समझाना है बल्कि उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए मीडिया का उपयोग सिखाना भी है।

गूंज एक चैनल के रूप में भी होगा जिसके लिए कार्यक्रम बनाने का काम भी स्टूडेंट्स ही करेंगे। आज ही आप गूूंज से जुड़िए और अपनी आवाज को ताकत दीजिए।

www.twitter.com/ItsGoonj

error: Content is protected !!