गर्मी से नहीं गिरा पहले चरण का मतदान
दूसरे चरण में भी नहीं है लू का खतरा, राजनीतिक दलों को खोजने होंगे कम मतदान के कारण
हीट वेव यानी की लू के साए में हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर मौसम विभाग सक्रिय हो गया है। उसकी .तरफ से मतदाताओं के लिए अच्छी खबर है कि दूसरे चरण के मतदान में भी तापमान काबू में रहेगा और जिन सीटों पर मतदान होना है उनमें से कहीं भी लू का खतरा नहीं हैं। लेकिन इसके साथ ही मौसम विभाग ने कम मतदान से चिंतित राजनीतिक दलों को बुरी खबर भी दी है। उसके द्वारा जारी पहले चरण मौसम वार्निंग में भी लू का कोई खतरा नहीं था। यानी कि राजनीतिक कम मतदान का ठीकरा गर्मी पर नहीं फोड़ सकते हैं। पहले चरण के मतदान में तो मौसम विभाग ने गर्मी की कोई चेतावनी जारी नहीं की थी इसके बाद भी वहां मतदान कम हुआ है।
मौसम विभाग ने चुनाव को देखते हुए प्रत्येक चरण से पहले उस चरण के लिए मौसम की वार्निंग जारी करने की तैयारी की है। इसके लिए विभाग की वेबसाइट पर विशेष रूप से इंटरेक्टिव नक्शा लगाया गया है जिसमें आप अपने संसदीय क्षेत्र का मौसम देख सकते हैं। ये एडवाइजरी पांच दिनों के लिए जारी की गई है। पहले चरण की एडवाइजरी में केवल बिहार की दो लोक सभा सीटों के लिए हीट वेव की चेतावनी दी गई थी। आप अपने क्षेत्र और अपने मतदान चरण का मौसम यहां देख सकते हैं।
एमपी राजस्थान में नहीं थी कोई वार्निंग
जहां तक मप्र की बात करें तो पहले चरण में प्रदेश की जिन पांच सीटों पर मतदान हुआ है वहां पर किसी भी सीट पर मौसम विभाग ने हीट वेव की वार्निंग नहीं जारी की थी। इसके बाद भी इन सीटों पर 2019 की तुलना में मतदान में 7.32 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। इससे पता चलता है कि मतदान कम होना चिंता का विषय होना चाहिए। इसके कारण मौसम के बाहर और राजनीतिक दलों के भीतर खोजे जाने चाहिए।
इसी तरह से राजस्थान में भी मौसम विभाग ने हीट वेव की कोई वार्निंग जारी नहीं की थी। पहले चरण के तहत जिन 12 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ। वहां केवल 58.28 प्रतिशत ही मतदान हुआ जबकि विधानसभा चुनाव में इन क्षेत्रों में 74.17 प्रतिशत मतदान हुआ था। यदि 2019 के लोक सभा चुनाव की बात करें तो उन चुनाव में इन 12 सीटों पर 64.02 प्रतिशत मतदान हुआ था यानि इस बार 5.74 प्रतिशत कम मतदान हुआ है।
मप्र में है चौथे चरण में वार्निंग
इंदौर और इसका आसपास के क्षेत्रों में चौथे चरण में मतदान होना है। मौसम विभाग ने चौथे चरण के लिए मौसम की जो एडवाइजरी जारी की है उसमें इंदौर में हल्की हीट वेव का अंदेशा है। जिन पांच दिनों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है उनमें से तीन दिन तक मौसम सामान्य से गर्म रहेगा हालांकि इसके लिए विभाग केवल निगरानी की आवश्यकता बताई है, चेतावनी जारी नहीं की है। यही स्थिति धार और खरगौन लोकसभा सीट के लिए भी बताई गई है। इस दौरान जिन छह लोकसभा सीटों पर मतदान होगा उनमें से कईं स्थानों पर गर्मी रह सकती है।
मौसम विभाग कब देता है वार्निंग
जब भी तापमान 45 डिग्री को पार करता है या फिर उस क्षेत्र के सामान्य तापमान से 4.5 डिग्री अधिक होता है उस समय मौसम विभाग हीट वेव यानी लू की वार्निंग जारी करता है। समुद्र के किनारे वाले क्षेत्रों में तो तापमान 37 डिग्री सेल्सियस छूता है उस समय मौसम विभाग वार्निंग जारी कर देता है। हालांकि नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथारिटी यानी एनडीएमए ने पहले ही हीट वेव को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। इसमें इस दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं की सूची भी जारी की है। इसे चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किया है। इसमें कहा गया है कि इस दौरान यानी कि अप्रेल से जून के बीच, दोपहर 12 से तीन बजे के बीच घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है। अब चुनाव आयोग अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया पर मौसम विभाग द्वारा मतदान चरणों के पहले जारी एडवाइजरी भी पोस्ट कर रहा है ताकि गफलत न हो।
लगातार अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें