बेस्ट शहरों की सूची में इंदौर नवे नंबर पर, दिल्ली, चंडीगढ़, हैदराबाद कोलकाता को छोड़ा पीछे
32 लाख लोगों ने अपने वोट से चुने हैं 111 शहर
नई दिल्ली .
केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय ने ईज आफ लिविंग लिस्ट जारी की है जिसमें की भारत में रहने लायक शहरों को रैंकिंग दी गई है। किस रैंकिंग में देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर नवे स्थान पर रहा है। इस रैंकिंग में पहले स्थान पर बेंगलुरु रहा लेकिन खास बात यह है कि देश की राजधानी दिल्ली टॉप टेन में जगह नहीं बना सकी। इंदौैर ने केवल दिल्ली ही नहीं चंडीगढ़, हैदराबाद और कोलकाता जैसे शहरों को पीछे छोड़ा है।
32 लाख लोगों ने चुने 111 शहर
ईज आफ लिविंग की सूची के लिए 111 शहरों को 3200000 लोगों ने अपने वोट के माध्यम से चुना है। चेहरों को उनकी जनसंख्या के आधार पर अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया था। एक श्रेणी 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहर की थी जिसमें कि इंदौर को नौवें स्थान पर रखा गया है वहीं दूसरी श्रेणी 10 लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों की है। यह सर्वे 19 जनवरी 2020 से 31 मार्च 2020 के बीच किया गया था।
इन श्रेणियों पर ली गई राय
इस रैंकिंग के लिए 14 अलग-अलग प्रतिमान ऊपर लोगों से राय ली गई थी। जिनमें उस शहर की शिक्षा का स्तर, स्वास्थ्य, आवास और आश्रय, साफ सफाई, ट्रांसपोर्ट सिस्टम, सुरक्षा व्यवस्था, आर्थिक विकास का स्तर, आर्थिक अवसर, पर्यावरण, हरित क्षेत्र, इमारतें, एनर्जी खपत जैसे कैटगरी की समीक्षा की गई। इसके बाद वहां के लोगों के बीच सर्वे किया गया।जनता से व्यक्तिगत रूप से मिलकर, ऑनलाइन और क्यूआर कोर्ट के जरिए राय ली गई थी।
10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों की रैंकिंग लिस्ट
शहर -स्कोर
- बेंगलुरू- 66.70
- पुणे- 66.27
- अहमदाबाद- 64.87
- चेन्नई- 62.61
- सूरत- 61.73
- नवी मुंबई- 61.60
- कोयम्बटूर- 59.72
- वडोदरा-59.24
- इंदौर- 58.58
- ग्रेटर मुंबई- 58.23
10 लाख से कम आबादी वाले शहरों की रैंकिंग
शहर- स्कोर
- शिमला- 60.90
- भुवनेश्वर- 59.85
- सिल्वासा -58.43
- काकिनाडा- 56.84
- सेलम- 56.40
- वेल्लोर- 56.38
- गांधीनगर- 56.25
- गुरूग्राम -56.00
- दावनगेरे -55.25
- तिरुचिरापल्ली- 55.24