6th December 2024

सेना के अग्निवीरों को मिलेगा बीएसएफ में आरक्षण

केन्द्र सरकार ने जारी की अधिसूचना , आयु सीमा में भी मिलेगी छूट

नई दिल्ली.

केन्द्र सरकार ने सेना से सेवानिवृत होने वाले अग्निवीरों के बारे में बड़ी घोषणा की है। इसके मुताबिक आर्मी में सेवा देने के बाद रिटायर होने वाले अग्निवीरों को सीमा सुरक्षा बल (BSF) में 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा। विशेष बात ये है कि इसके लिए अग्निवीरों को फिजिकल टेस्ट भी नहीं देना पड़ेगा। केंद्र सरकार की तरफ से यह घोषणा बीएसएफ जनरल ड्यूटी कैडर रिक्रूटमेंट रूल्स 2015 में संशोधन के बाद की गई है।

केंद्र सरकार की तरफ से 6 मार्च को जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक बीएसएफ में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले पहले बैच के अग्निवीरों को आयु सीमा में 5 साल की छूट भी दी जाएगी। जबकि बाद वाले बैच के अग्निवीरों को 3 साल की छूट दी जाएंगी।

इधर, अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन किए जा रहे हैं। जिसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 17 मार्च 2023 है। भर्ती के लिए युवाओं को आकर्षित करने के लिए सेना की तरफ से आउटरीज प्रोग्राम की शुरूआत की गई है। इस कार्यक्रम के जरिए युवाओं को सेना भर्ती से जुड़ी कई बातों को बताया जा रहा है।

पिछले वर्ष केंद्र सरकार ने आर्मी में भर्ती के नियमों बड़ा बदलाव किया था। जिसके मुताबिक अब आर्मी में अभ्यर्थियों की नियुक्ति चाढ़े चार वर्ष के लिए होगी। वहीं, इसके बाद 50 प्रतिशत अग्निवीरों को हटा दिया जाएगा। आर्मी भर्ती में नए नियम को लेकर युवा आक्रोशित भी हो गए थे। इसको लेकर देशभर में युवाओं ने भी प्रदर्शन भी किया था। कई राज्यों में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ भी की थी।

error: Content is protected !!