यदि एमपी स्टूडेंट होता तो परीक्षा में सी ग्रेड में पास होता!

माइक्रोसॉफ्ट के एआई टूल चैट जीपीटी का विश्लेषण

परीक्षा परिणामों के समय में माइक्रोसॉफ्ट के आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस यानी एआई टूल चैट जीपीटी-4 ने एक जोरदार विश्लेषण किया है। इसमें देश को एक क्लास रूम माना है और सारे राज्यों को उस क्लास रूम का स्टूडेंट। इस क्लास रूम की परीक्षा में कौन सा राज्य किस ग्रेड में पास होगा? इसके लिए इन राज्यों के आर्थिक और सामाजिक डाटा के आधार पर चैट जीपीटी ने इनके परिणाम तैयार किए हैं। ये परिणाम स्कूली बच्चों के रिजल्ट की तरह सीजीपीए के आधार पर दिए गए हैं। इसमें मध्य प्रदेश ने 6.6 सीजीपीए स्कोर किया है। यदि ग्रेड में बात की जाए तो मध्य प्रदेश सी ग्रेड में पास हुआ है। ए प्लस ग्रेड लाने वाले राज्य महाराष्ट्र और तमिलनाडू हैं। ये टेस्ट बताता है कि राजनीतिक रूप से अस्थिर सरकारों वाले राज्यों ने ज्यादा विकास किया है।

चैट जीपीटी के साथ इस तरह के अध्ययन किए जाते रहे हैं लेकिन राज्यों को स्टूडेंट मान कर उनके परिणाम तैयार करने का यह पहला अवसर है। जो डाटा इन परिणामों को तैयार करने में उपयोग किए गए हैं उनमें बहुत सारे आर्थिक डाटा शामिल हैं जिसमें प्रदेश की जीडीपी, प्रति व्यक्ति आय, बजट और राजस्व घाटा आदि से जुड़े डाटा के साथ-साथ सामाजिक डाटा जैसे पानी की उपलब्धता से लेकर स्वास्थ्य सुविधाएं तक सम्मिलित है, का उपयोग किया गया है। जो डाटा इसके लिए उपयोग किए गए हैं वो 2021 तक के हैं।

यहां भी साऊथ इंडियन स्टूडेंट्स की तरह वहां से राज्यों ने अच्छे अंकों से ये परीक्षा उत्तीर्ण की है। दक्षिण के राज्यों में केवल आंध्र प्रदेश ही 7.2 सीजीपीए के साथ बी ग्रेड में पास हुआ है, शेष राज्यों को ए और ए प्लस सीजीपीए मिला है। महाराष्ट्र ने इस परीक्षा में गुजरात को पीछे छोड़ दिया है। महाराष्ट्र का सीजीपीए 9.1 है तो गुजरात का 8.3 है। दिल्ली 8.6 सीजीपीए के साथ देश में तीसरे नंबर पर है। इस परीक्षा में राजस्थान के साथ-साथ उड़ीसा और बंगाल को भी मध्य प्रदेश से ज्यादा सीजीपीए मिला है। हालांकि इस तरह के टेस्ट प्रयोग के लिए होते हैं इनका कोई राजनीतिक या प्रशासनिक महत्व नहीं होता है।

Photo: Indian Pixels

 क्या है चैट जीपीटी-4

चैट जीपीटी एक आर्टिफिशियल इंटेंलिजेंस (एआई) टूल्स हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने  इसे  2022 के नवम्बर में लांच किया था। चैट जीपीटी 4 इसका अपग्रेड वर्जन है। इसको कंपनी ने 14 मार्च 2023 को लांच किया है। पहले से मौजूद चैट जीपीटी केवल शब्दों के जरिए लोगों सवालों के जवाब देता है लेकिन नया वर्जन मल्टी सुविधाओं के साथ आया है। चैट जीपीटी 3.5 में आप केवल 3000 शब्दों तक की क्वेरी कर सकते थे लेकिन चैट जीपीटी 4 में आप 25 हजार शब्द तक की क्वेरी कर सकते हैं या डॉक्यूमेंट फाइल को अपलोड कर सवाल जवाब कर सकते हैं या आप इमेज को अपलोड कर उसपर सवाल कर सकते हैं। 

 क्या संदेश हैं इस परिणाम के ?

परीक्षा के समय के इस विश्लेषण को चुनाव के आइने में देखें तो पता चलता है कि जि राज्यों में लगातार एक ही दल की सरकार रही हैं उनमें केवल गुजरात को छोड़कर अन्य राज्यों का प्रदर्शन अच्छा नहीं है। चैट जीपीटी के इस टेस्ट में टॉप करने वाले तमिलनाडू में लंबे समय से पांच साल में सरकार बदलने का ट्रेंड है। केवल एक बार ही एआईडीएमके की सरकार ने दूसरे टर्म के लिए वापसी की थी। दूसरे नंबर आए राज्य महाराष्ट्र में भी राजनीतिक अस्थिरता का दौर जारी है और 1993 के बाद से वहां पर सरकारें आती जाती रही हैं। इसी तरह से 1977 से अब तक स्थाई सरकारों के राज में रहा बंगाल 7.2 सीजीपीआई के साथ बी ग्रेड पा सका है। यहां तक कि हर पांच साल में सरकार बदल देने वाला राजस्थान भी इस टेस्ट में एमपी से ज्यादा अंक लाया है।

इस तरह से माइक्रोसॉफ्ट का यह टूल विकास के लिए राजनीतिक स्थायित्व का भी खारिज करता है। ये बताता है कि इसके उलट सरकारों के पलटने से विकास अधिक होता है।

हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें

error: Content is protected !!