CSIR के सेक्शन ऑफिसर और सहायक सेक्शन ऑफिसर के प्रवेश पत्र जारी, यहां से करें डाउनलोड
काउंसिल आफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) ने सेक्शन ऑफिसर व सहायक सेक्शन ऑफिसर की पद के लिए होने वाली परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए संस्थान की ऑफिशल वेबसाइट csir.res.in पर जा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने पंजीकृत ईमेल आईडी तथा जन्म तारीख की आवश्यकता पड़ेगी।
सेक्शन ऑफिसर और सहायक सेक्शन ऑफिसर की पहले स्टेज की परीक्षा, जिसमें की दो प्रश्न पत्र होंगे, 5 से 20 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी। पहला प्रश्न पत्र सुबह 10 से 12 बजे के बीच होगा तथा दूसरा प्रश्न पत्र दूसरी शिफ्ट में दोपहर तीन से सायं 5:30 बजे के बीच होगा।
एडमिट कार्ड के साथ ही मॉक टेस्ट की लिंक भी परीक्षार्थियों को भेजी जाएगी, जिसे परीक्षार्थी अपने पंजीकृत ईमेल आईडी में प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वह इस लिंक के लिए अपने ईमेल के मुख्य इन बॉक्स के साथ ही जंक और स्पैम फोल्डर को भी चेक करें।
इस तरह से डाउनलोड कर सकेंगे हॉल टिकट
वेबसाइट पर जाएं और होम पेज पर कैरियर टैब को क्लिक करें। इसके बाद शेड्यूल आफ स्टेज वन को क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा वहां से अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें। साथ ही एडमिट कार्ड का प्रिंट भी ले ले यदि कोई परेशानी आए तो हेल्प डेस्क से इस नंबर पर 07969049955 संपर्क कर सकते हैं। यहां से डाउनलोड कर सकते एडमिट कार्ड।