हाई स्कूल के छात्रों ने शिक्षा मंत्री को कहा गेट आउट
बैड स्टूडेंट मूवमेंट चल रहा है थाईलैंड में
बैंकॉक
थाईलैंड में जुलाई से चल रहे स्कूली छात्रों के आंदोलन में गुरुवार को छात्रों ने शिक्षा मंत्रालय के बाहर धरना दिया और शिक्षा मंत्री नटाफोल टिप्सुवान से गेट आउट गेट आउट गेट आउट के नारे लगाकर उनसे इस्तीफा मांगा। यह छात्र अपने साथ शिक्षा मंत्री के इस्तीफे भी लाए थे, इन इस्तीफो पर शिक्षा मंत्री के हस्ताक्षर का स्थान खाली था। छात्रों ने ना केवल इन इस्तीफा को शिक्षा सचिव को सौंपा बल्कि हवा में उड़ाया भी। शिक्षा मंत्री उस समय कार्यालय में नहीं थे।
थाईलैंड में बेड स्टूडेंट मूवमेंट चल रहा है यह मूवमेंट स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए चलाया जा रहा है। शिक्षा मंत्रालय के सामने नारेबाजी करने के बाद बेड स्टूडेंट्स का यह समूह बैंकॉक के स्कूलों में गया। वहां पर अनुशासन के चलते स्कूली छात्रों ने खुलकर उनका साथ नहीं दिया लेकिन उन्हें सैल्यूट किया और उनके समर्थन में गीत गाए।
उधर शिक्षा विभाग के सचिव सुपात्रा चैंपथोंग ने बताया कि उन्हें छात्रों का मांग पत्र मिला है जिसे वे शिक्षा मंत्री के 19 सीटों के साथ जिस पर कि उनके हस्ताक्षर की जगह छोड़ी गई है, शिक्षा मंत्री नटाफोल को सौंप देंगे। यह विरोध के कारणबेड स्टूडेंट्स वूमेन चला रहा है छात्रों का कहना है कि थाईलैंड में स्कूल छात्रों को आज्ञा पालक बनाने पर जोर दिया जाता है बजाय उन्हें शिक्षित करने पर। स्कूलों में छात्रों को दिए जाने वाले कड़े दंड के खिलाफ हैं और एक लोकतांत्रिक शिक्षण व्यवस्था चाहते हैं। थाईलैंड में यह अभियान जुलाई महीने से शुरू हुआ है।
14 अक्टूबर को छात्र थाईलैंड के राजपरिवार के खिलाफ भी प्रदर्शन किए जाने की तैयारी भी की जा रही है।