13th October 2024

ये सुंदरियां होंगी इस बार के बिग बॉस में

0

मुंबई.

BigBoss 14 के कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ गए हैं। इस बार के बिगबॉस में चार सुंदरियां होंगी। आईए जानते हैं इनके बारे में ।

पहला नाम है रूबीना दिलैक। टीवी की इस “छोटी बहू” के हॉट फोटो आपने देखें होंगे। वो इस शो में अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ बिगबॉस में शामिल होंगी। अभिनव भी टीवी कलाकार हैं।

इस बार के बिगबॉस में हॉटनेस का तड़का लगाने के लिए तमिल और तेलगू इंडस्ट्री की एक्ट्रेस निकी तंबोली भी दिखाई देंगी।

पवित्रा पुनिया

बिगबॉस में स्पिल्ट्स विला की पवित्रा पुनिया भी दिखाई देंगी। वे इस तरह के शो में अनुभवी हैं। वे दिल्ली निवासी हैं।

Jasmin Bhasin

खतरों के खिलाड़ी 9, नागिन 4 और टशन-ए-इश्क में काम कर चुकीं जस्मीन भसीन भी बिगबॉस 14 में दिखाई देंगी।

Sara Gurpal

बिगबॉस के पिछले सीजन में आपने शहनाज गिल को देखा था। इस बार उनकी कमी पूरा करेंगी पंजाबी सिंगर सारा गुरपाल ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!