ऐसे जाने आपके आधार का दुरुपयोग तो नहीं हो रहा है…?
ऐसे जाने कहां कहां उपयोग हुुआ है आपके आधार का
आधार का महत्व हम सभी जानते हैं। आजकल शायद ही कोई ऐसी जगह हो जहां इसका उपयोग न होता हो। ऐसे में इसके दुरुपयोग की संभावना भी बढ़ गई है। खास बात ये है कि आधार के दुरुपयोग की आपको जानकारी कैसे हो? क्योंकि हो सकता है कि कोई आपके आधार का दुरुपयोग कर रहा हो और हो सकता है कि सिम कार्ड या किसी सरकारी योजना में आपके आधार का उपयोग आपकी जानकारी के बिना किया जा रहा हो।
लेकिन घबराइए मत। आधार जारी करने वाली एजेंसी UIDAI की वेबसाइट पर आपको इसकी जानकारी मिल सकती है।
इसके लिए आपको ये करना होगा।
https://resident.uidai.gov.in/notification-aadhaar लिंक को ओपन कीजिए ।
फिर सामने नजर आ रहे बॉक्स में अपना 12-अंकों का आधार नंबर दर्ज कीजिए जो कि ‘आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री के नीचे नजर आएगा।
अब 4-अंकों का सिक्योरिटी कोड दर्ज करना है। अब इसके बाद ‘ओटीपी जेनरेट’ पर क्लिक करना पड़ेगा, जिसके बाद ओटीपी आएगा।
इसके आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
फिर स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको ऑथेंटिकेशन टाइप, सिलेक्ट डेट रेंज, नंबर ऑफ रिकॉर्ड और ओटीपी दर्ज करना होगा।
इसके बाद आपको नए ओपन हुए पेज में जाकर ड्राप-डाउन मीनू से ‘ऑल’ विकल्प का चयन करना है।
अब आपको ‘ऑथेंटिकेशन टाइप’ ड्राप डाउन में ‘ऑल’ का विकल्प चयन करना होगा।
इसके बाद आपको पेज पर मौजूद ‘सिलेक्ट डेट रेंज’ चयन करना होगा।
यहां पर आपको अधिक से अधिक 6 माह पुरानी जानकारी ही मिल सकती है।
यहां पर अब आपको ‘सब्मिट’ विकल्प का चयन करना होगा।
इसके बाद आपको ‘नंबर ऑफ रिकॉर्ड्स’ नजर आ रहा होगा।
आप अधिक से अधिक 50 रिकार्ड्स की जानकारी ही प्राप्त कर सकते हैं।
ऑथेंटिकेशन के लिए ओटीपी दर्ज कीजिए फिर सब्मिट पर क्लिक कीजिए।
इसके बाद आपको सभी जानकारी मिल जाएंगी, इसमें यह होगा कि आपका आधार कार्ड कब और कहां पर इस्तेमाल किया गया है।
अगर आपको लगता है कि आपके आधार कार्ड का कहीं गलत इस्तेमाल हुआ है तो आपको इसकी कंप्लेंट कर सकते हैं।
इस तरह से आप यह पता लगा सकते हैं कि आपका आधार कहां कहां उपयोग किया गया है।
खास बात ये है कि आप केवल पिछले छह माह की जानकारी ले सकते हैं। इसके चलते अपने आधार का दुरुपयोग रोकने के लिए आवश्यक है कि आप हर छह माह के अंतरात से इसकी जांच करते रहे। ताकि समय पर आपको अपने आधार के दुरुपयोग की जानकारी मिले और आप इसे रोक सकें।