डेंटल कॉउन्सिल ने किया बदलाव, होगा सेमेस्टर सिस्टम भी लागू

लखनऊ
अब बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जन) पाठ्यक्रम में बदलाव होगा। पांच साल के कोर्स की अवधि में भी इजाफा होगा। इसे बढ़ाकर साढ़े पांच साल का किया जाएगा। यह जानकारी डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई) के अध्यक्ष डॉ. डी मजूमदार ने दी।
वे शनिवार को इंडियन डेंटल एसोसिएशन की तरफ से आयोजित डेंटल शो को संबोधित कर रहे थे। गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम हुआ।डीसीआई के अध्यक्ष डॉ. डी मजूमदार ने कहा कि बीडीएस कोर्स की अवधि एमबीबीएस के बराबर की जाएगी। इसके लिए पाठ्यक्रम में बदलाव की तैयारी है। अभी कोर्स चार साल का है। एक साल की इंटर्नशिप करनी होती है। अब बीडीएस में साढ़े चार साल पढ़ाई होगी।
एक साल की इंटर्नशिप होगी। पूरी कोर्स साढ़े पांच साल का होगा। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। वहीं बीडीएस में भी सेमेस्टर सिस्टम को लागू किया जाएगा। अभी साल में एक बार छात्रों को परीक्षा देनी पड़ रही है। एमबीबीएस की भांति हर छह माह में परीक्षा होगी।
More Stories
MP में फॉरेस्ट गार्ड के हजारों पदों पर आवेदन आज से शुरू, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
12वी पास युवाओं के लिए सीआरपीएफ में नौकरी का अवसर
रेलवे में 10वीं पास और ITI पास के लिए हजारों पदों पर भर्ती