भारतीय-नेपाली फिल्म प्रेमगीत-3 का तीसरा गाना “जहां भी जाऊं मैं सनम बस तू ही तू ..” रिलीज किया गया है। इस फिल्म में प्रदीप खड़का, क्रिस्टीना गुरुंग और शिवा श्रेष्ठा प्रमुख भूमिकाओं में है। यह फिल्म 23 सितंबर को थियेटर में रिलीज होगी। आप भी सुनिए इस फिल्म का यह कर्णप्रिय गीत।