4th December 2024

महिला को मिली चिट्ठी, लिखा था आपकी बाथरूम की खिड़की से सब दिखता है

0

यदि आपको अचानक एक चिट्ठी मिले और उसमें लिखा हो कि जब आप नहाते हो आपकी बाथरूम की खिड़की से सब कुछ दिखता है, तो शायद आप वैसे ही पानी पानी हो जाएंगे। ऐसा किसी महिला के साथ हो जाए तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि क्या होगा?

कई बार ऐसा होता है जब किन्हीं कारणों से घर में लगी खिड़कियों के उस पार अंदर से सब कुछ दिखने लगता है। इसी बीच एक बेहद ही रोचक मामला सामने आया है जहां एक महिला उस समय चकित रह गई जब उसे एक चिट्ठी मिली और उसमें लिखा था कि आपके बाथरूम से सब कुछ दिखता है।

दरअसल, यह मामला इंग्लैंड के ग्रेटर मैनचेस्टर का है। यहां के स्टॉकपोर्ट में महिला का घर मौजूद है। ‘डेली मेल’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक 26 वर्षीय सारा येट्स ने स्थानीय मीडिया को बताया कि वे और उनके घर के कुछ और सदस्य साथ में ही रहते हैं, एक दिन उन्हें चिट्ठी मिली जिसे पढ़कर वे चौंक गईं।

चिट्ठी में उनके घर की बाथरूम की खिड़की के बारे में लिखा गया था। चिट्ठी में एक अज्ञात शख्स ने लिखा कि जब आप लोग नहाते हैं तो बाथरूम से सब कुछ दिखाई देता है। आपको अपने बाथरूम में कुछ लगाने की जरूरत है। मैं दरवाजा खटखटाकर आपको शर्मिंदा नहीं करना चाहता था, शुक्रिया।

उस शख्स ने यह चिट्ठी उनके दरवाजे पर ही रख दी थी। पेशे से पत्रकार सारा ने बताया कि उन्होंने हाल ही में अपने पहले घर का नवीनीकरण कराया और इसी दौरान लगता है कुछ छूट सा गया है इसलिए ऐसा हुआ है। 

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि वह महिला हाल ही में ग्रीस से छुट्टियां मनाकर लौटी है। इसके बाद उन्हें चिठ्टी मिली है। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि वहां से सबकुछ दिखता है. सारा ने यह भी कहा कि 10 दिन आइसोलेशन में रहने के बाद इसकी मरम्मत कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!