12th April 2024

21 भर्तियों के लिए आए 1.80 करोड़ आवेदन

28 हजार को मिली नौकरी, 6.5 लाख प्रतीक्षा में, मामला कर्मचारी चयन आयोग (SSC) का

नई दिल्ली
7 परीक्षाओं के फाइनल रिजल्ट जारी, 28068 उम्मीदवार चयनित हुए।

कोरोना के कारण छात्रों और नौकरीपेशा लोगों को सबसे अधिक नुकसान का सामना करना पड़ा। साथ ही इसके कारण कई प्रतियोगी परीक्षाओं का शेड्यूल भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ। इस घटना से स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की परीक्षाएं भी अछूती नहीं है। कोरोना के कारण परीक्षा का आयोजन, मूल्यांकन, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि हर प्रक्रिया प्रभावित हुई। परीक्षा के कई चरण ऐसे भी होते हैं जिनमें शारीरिक उपस्थिति की आवश्यकता होती है, वह भी कोरोना के कारण आयोजित नहीं की गई। आइए जानते हैं कि फाइनेंशियल ईयर के दौरान एसएससी (SSC) ने कितनी परीक्षाएं आयोजित की।

डाटा के अनुसार एसएससी (Staff selection Commission) ने फाइनेंशियल ईयर में 21 भर्तियों की परीक्षा आयोजित की जिसके लिए 1.80 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया। आयोग द्वारा आयोजित सबसे बड़ी परीक्षा में शामिल है CAPF में कांस्टेबल, NIA, SSF और असम राइफल्स एग्जामिनेशन में राइफलमैन (GD)। इन परीक्षाओं का आयोजन 16 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021 तक किया गया था जिसमें लगभग 71.74 लाख आवेदन आए थे।

इसके साथ ही एसएससी (SSC) ने 7 परीक्षाओं के फाइनल रिजल्ट जारी किए और उसके आधार पर भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और डिपार्टमेंट में 28,068 उम्मीदवार चुने गए। इसके अलावा चयन पोस्ट परीक्षा के लिए 1092 उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए भी सिफारिश की गई थी। इसलिए, कुल 29,160 उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान सिफारिश की गई है। इसके अलावा 6.5 लाख उम्मीदवारों को परीक्षा के अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था जिन्होंने 21 इंटरमीडिएट चरणों की परीक्षा में सफलता प्राप्त की।

error: Content is protected !!