17th April 2024

ICSI : सीएस एक्जीक्यूटिव का नया syllabus दिसंबर की Exam से

10 अप्रैल से कर सकेंगे नए पाठ्यक्रम में Switch

नई दि्ल्ली

आईसीएसआई यानी The Institute of Company Secretaries of India (ICSI) ने षोषणा की है कि सीए एक्जीक्यूटिव के 2017 के पाठ्यक्रम में पंजीकृत छात्र  CS Executive new syllabus (2022) के तहत परीक्षा दे सकेंगे। नए Syllabus में सीए एक्जीक्यूटिव में सात पेपर्स होंगे। नए पाठ्यक्रम में switch करने की प्रक्रिया 10 अप्रैल से प्रारंभ हो जाएगी। सीएस इंस्टिट्यूट की वेबसाइट पर ये जानकारी दी गई है।

इस तरह से कर सकेंगे switch

Step 1: ICSI की ऑफिशियल website — icsi.edu. पर जाएं

Step 2: home page पर ‘online services’ को क्लिक करें

Step 3: इसके बाद “New Foundation Student Login/Executive Student Login” को क्लिक करें

tep 4: इसके बाद Module > Switch Over > Apply For Switch Over को क्लिक करें

Step 5: इसके बाद इसे student request screen में परिवर्तन करें और submit करें।

pre Examiniation test देना होगा

इसके साथ ही इंस्टिट्यूट ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि पुराने पाठ्यक्रम से नए पाठ्यक्रम में जाने वाले स्टूडेंट्स को नए syllabus के आधार पर दिसंबर में CS Executive की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को Pre Examination Test क्लियर करना होगा। ये टेस्ट ऑनलाइन लिया जाएगा और इसमें 100 अंकों के 50 Multiple Choice Question (MCQ) होंगे। इसमें गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग भी होगी। इसमें स्टूडेंट्स को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 40 प्रतिशत अंक लाने होंगे। टेस्ट एक घंटे का होगा।

error: Content is protected !!