12th September 2024

एमपीपीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा की आंसर शीट में दिए कईं सवालों के गलत जवाब, छात्र नाराज

आसंर शीट में दिए गए नौ प्रश्नों के उत्तर पर बवाल

इंदौर.

बड़े लंबे अंतराल के बाद हुई राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 की आंसर शीट जारी होने के साथ ही विवाद हो गया है। छात्रों का कहना है कि 19 जून को हुई प्रारंभिक परीक्षा की आंसर शीट में आयोग ने कईं प्रश्नों के गलत जवाब दिए हैं। छात्रों का कहना है कि इसमें कुछ प्रश्न भी गलत हैं। हाल ये है कि राज्य लोक सेवा आयोग पहले ही 2019 और 2020 की राज्य सेवा परीक्षाओं के परिणाम घोषित नहीं कर पाया है। आयोग ने उच्च न्यायालय के मना करने के बाद भी ये परीक्षाएं आयोजित की थी। अब हाई कोर्ट ने इसका परिणाम घोषित करने पर रोक लगा दी है। परीक्षार्थियों को डर है कि गलत उत्तरों के चलते ये परीक्षा भी न्यायिक कार्रवाइयों में न उलझ जाए।

इन प्रश्नों और उत्तरों पर है बवाल


      SET-B


Q.6 राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति के नामों की सिफारिश करने वाली समिति में कौन शामिल है?
(A) विधानसभा अध्यक्ष (B) राज्यपाल (C). नेता प्रतिपक्ष (D) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशव्याख्या – उपरोक्त प्रश्न में आयोग ने ऑप्शन ए सही माना है क्योंकि ए और सी दोनों सही है।


Q.11 भारत के संविधान के अनुच्छेद 51क के उपबंध के तहत प्रयुक्त ‘पालन एवं आदर’ शब्द किससे संबंधित है..
(A) संविधान (B) भारत की प्रभुता एकता और अखंडता से (C). सामसिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा से (D) प्राकृतिक पर्यावरण से
व्याख्या – उपर्युक्त प्रश्न में आयोग ने A संविधान ऑप्शन माना है चुकि बी और सी दोनों ऑप्शन सही है।


Q. 40 सच्चा न्यायोचित विश्वास अक्सर कहा जाता है
(A) हाइपोथेसिस (B) इंटेलीजेंट (C). ज्ञान( D) उपरोक्त में से कोई नहीं
व्याख्या – उपरोक्त प्रश्न में आयोग ने ऑप्शन सी को सही माना है लेकिन ऑप्शन ए सही है।


Q. 44 तुर्रा कलगी लोकनाट्य किस क्षेत्र में प्रसिद्ध है
(A) मालवा (B) निमाड़ (C). बुंदेलखंड (D) बघेलखंड
व्याख्या – उपरोक्त प्रश्न में आयोग ने ऑप्शन ए मालवा को सही माना है लेकिन ऑप्शन B निमाड सही उत्तर है।


Q. 78 दो कंप्यूटर नेटवर्क के बीच डाटा पैकेट को स्थानांतरित करने के लिए एक …………….का प्रयोग किया जाता है
(A) स्विच (B) राउटर (C) ब्राउटर (D) गेटवे
व्याख्या – उपरोक्त प्रश्न में आयोग ने ऑप्शन बी को सही माना है  लेकिन ऑप्शन डी गेटवे भी सही है। 


Q. 85. फास्फेटेज परीक्षण किसके विश्लेषण हेतु उपयोग में लिया जाता है
(A) दूध (B) चाय (C). पानी (D) उपरोक्त सभी
व्याख्या – उपरोक्त प्रश्न में आयोग ने ऑप्शन ए दूध को सही माना है लेकिन ऑप्शन बी चाय और सी पानी भी सही है।


Q. 86 भारत शासन अधिनियम 1935 के तहत प्रस्तावित संघीय प्रणाली थी
(A) अखिल भारतीय संघ ( B) भारत संघ (C). संयुक्त भारत (D) भारतीय परिसंघ
व्याख्या उपरोक्त प्रश्न में आयोग ने ऑप्शन बी भारत संघ को सही माना है लेकिन इसका सही उत्तर ऑप्शन ए अखिल भारतीय संघ है।


Q. 87. जवाहरलाल नेहरू ने भारत की संविधान सभा की इस बैठक में उद्देश्य प्रस्ताव रखा था
(A) दूसरी (B) तीसरी (C). चौथी (D) पाचवी
व्याख्या – उपरोक्त प्रश्न में आयोग द्वारा ऑप्शन डी पांचवी संविधान सभा में उद्देशिका प्रस्ताव को सही माना है जो पूर्णतया गलत है ऑप्शन बी तीसरी संविधान सभा में उद्देश्य प्रस्ताव जवाहरलाल नेहरू ने प्रस्तुत किया था ऑप्शन बी तीसरी सही है।


Q. 88 , संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाने के लिए भारत के संविधान के अनुच्छेद 108 के तहत निम्नलिखित में से किसकी आवश्यकता होती है
(A) राष्ट्रपति का आशय (B) राष्ट्रपति का समाधान (C). राष्ट्रपति का अनुदेश ( D) राष्ट्रपति की सहमति
व्याख्या उपरोक्त प्रश्न में आयोग ने ऑप्शन ए राष्ट्रपति का विषय को सही माना है लेकिन ऑप्शन सी राष्ट्रपति का अनुदेश भी सही हो सकता है।

error: Content is protected !!