जनवरी की ठंडी रात में इंदौर के सराफा में एक गरमा गरम फोटो शूट हुआ। इस फोटो इंस्टाग्राम का भी टेंपरेचर बड़ा रखा है। यह फोटो खींचवाया था बेनफ्शां सूनावाला ने। वे इंदौर में एक शूटिंग के लिए आई थीं।

बेनाफ्शां बिगबास के 11 वें सीजन में कंटेस्टेंट थीं। वे सोशल मीडिया पर बहुत लोकप्रिय हैं। वहां पर उनके लाखों फाॅलोवर्स हैं। उनके सराफे वाले फोटो को भी हजारों लाइक्स मिले हैं।

बेनाफ्शां ने इंस्टाग्राम पर अपने हॉट फोटोस के लिए जानी जाती हैं। उनके एक टॉपलेस फोटो को इंस्टाग्राम ने खुद ही हटा दिया था।

More Stories
जहां भी जाऊं मैं सनम बस तू ही तू…
सारा अली खान का मोबाइल गुमा तो देखिए कैसे लगाई दौड़..
महिला को मिली चिट्ठी, लिखा था आपकी बाथरूम की खिड़की से सब दिखता है