मंजरी फड़नीस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक शॉर्ट पोस्ट किया है। इसे देखकर आप मचल उठेंगे। इस वीडियो पर रूमी के इस कोट के साथ पोस्ट किया है “मेरी हजारों ख्वाहिशें थी पर तुमको जानने में सब पिघल गईं..!”
जानना तो छोड़िए इस वीडियो को देखकर ही आपकी सारी ख्वाहिशें पिघल जाएंगी..